Cyber Crime: पटना के व्यवसायी ने कुरियर कंपनी की साइट पर किया सर्च, गंवा बैठे 3.46 लाख रुपये
व्यवसायी का कुछ सामान कूरियर से आने वाला था. सामान कब आयेगा, इसकी जानकारी लेने के लिए पिंकू कुमार ने कुरियर कंपनी की साइट पर सर्च किया. जिसके कुछ देर बाद उनके खाते से रुपयों की निकासी हो गयी
पटना. साइबर बदमाशों ने आद्या स्टील इंडस्ट्रीज की प्रोपराइटर आभा शर्मा के खाते से तीन लाख 46 हजार 707 रुपये की निकासी कर ली. आभा शर्मा का बचत खाता एग्जीबिशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में है. इस खाते से आभा शर्मा के पति पिंकू कुमार अपने मोबाइल के माध्यम से फोन पे एप इस्तेमाल करते हैं.
कुरियर कंपनी की साइट पर किया सर्च
बताया जाता है कि दुकान से संबंधित कुछ सामान कूरियर से आने वाला था. सामान कब आयेगा, इसकी जानकारी लेने के लिए पिंकू कुमार ने कुरियर कंपनी की साइट पर सर्च किया. इसके बाद थोड़ी ही देर में उन्हें किसी ने फोन किया और कहा कि आपको एक लिंक भेजा जा रहा है, आप उसके माध्यम से पांच रुपये भेज दें. इस पर पिंकू ने लिंक को क्लिक किया और पांच रुपये भेज दिये. इतने में ही उनके खाते से कई बार में तीन लाख 46 हजार 700 रुपये की निकासी हो गयी.
पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में पिंकू कुमार व उनकी पत्नी आभा शर्मा ने कंकड़बाग थाने में साइबर बदमाशों के खिलाफ में शिकायत की है. साथ ही एनसीआरबी के साइबर क्राइम पोर्टल पर भी जानकारी दी है. पिंकू कुमार परिवार के साथ पोस्टल पार्क के नवरतनपुर में रहते हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.
फेसबुक से ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान खाते से कर ली गयी दो लाख रुपये की निकासी
शास्त्रीनगर थाने के राजवंशी नगर स्थित रंभा अपार्टमेंट निवासी मृत्युंजय सरकार के खाते से साइबर बदमाशों ने दो लाख रुपये की निकासी कर ली. यह घटना फेसबुक से ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान हुई. संभवत: इस दौरान साइबर बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया और उनके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के खाते से पहले 50 हजार और फिर तीन-चार मिनट के बाद 1.50 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में मृत्युंजय सरकार ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
Also Read: बिहार पुलिस ने मार्च महीने में साइबर ठगी पीड़ितों के बचाए 2.12 करोड़ रुपये, जानिए कैसे
पांच लाख रुपये लोन का झांसा देकर कर ली 64 हजार रुपये की ठगी
साइबर बदमाशों ने पांच लाख रुपये लोन देने का झांसा देकर गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद निवासी मंथन कौशल से 64 हजार रुपये की ठगी कर ली. मंथन कौशल को पर्सनल मेल आइडी पर एक निजी कंपनी से पांच लाख रुपये देने का मैसेज आया. इसके बाद फोन कर मेल को चेक करने की भी जानकारी दी गयी. फिर से फोन कर साइबर बदमाशों ने बताया कि उन्हें अगर लोन चाहिए, तो प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 10 हजार रुपये देने होंगे. साथ ही निजी कंपनी का खाता नंबर भी भेजा. इसके बाद मंथन ने 10 हजार रुपये जमा कर दिये. इसके बाद कुछ-न-कुछ प्रक्रिया बताते हुए मंथन से 64 हजार रुपये ले लिये और लोन नहीं दिया. वे लगातार पैसे की मांग करते रहे, तो मंथन को ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करा दिया. अपने आवेदन में यह भी जानकारी दी है कि उनसे मध्यप्रदेश के सतना निवासी राम प्रकाश पटेल के खाते में सारी रकम ली गयी. पुलिस जांच में जुटी है.