बिहार: मैंने चोरी नहीं की! बोलकर तड़पता रहा बलवंत, बाउंसरों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, जानें पूरा मामला
पटना-बक्सर फोरलेन के कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा पर काम कर रहे एक कर्मचारी की टोल प्लाजा के बाउंसरों ने चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से जख्मी कर्मचारी की इलाज के दौरान यूपी के गोंडा जिले में मौत हो गयी.
पटना-बक्सर फोरलेन के कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा पर काम कर रहे एक कर्मचारी की टोल प्लाजा के बाउंसरों ने चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से जख्मी कर्मचारी की इलाज के दौरान यूपी के गोंडा जिले में मौत हो गयी. गोंडा जिले के कटरा बाजार थाने के मनिकापुर निवासी सूर्य नारायण सिंह का 34 वर्षीय पुत्र बलवंत सिंह पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग के कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर की नौकरी करता था. इसी बीच शुक्रवार को उस पर टोल के पैसे की चोरी का आरोप लगाते हुए कंपनी के बाउंसरों ने टोल प्लाजा के कार्यालय में पिटाई कर दी. इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी.
कर्मी को होटल के कमरे में ले जाकर पीटा
भीड़ को देख बाउंसर उसे पास के एक होटल के कमरे पर ले गये, जहां उस कंपनी का मैनेजर रहता है और वहां भी उसकी जमकर पिटाई की गयी. जब कर्मचारी अधमरा हो गया तो उसे छोड़ दिया. पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. जख्मी कर्मचारी किसी तरह गोंडा पहुंचा, जहां बेहोशी की हालत में आरपीएफ ने उसे ट्रेन से उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गयी.
इलाके में मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिटाई के कारण बलवंत के मुंह से खून आ रहा था. इधर, बलवंत की मौत की सूचना मिलते ही कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया. हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सभी कर्मियों को यहां से हटा दिया गया. पिटाई वाले वायरल वीडियो में दिख रहे सभी बाउंसरों समेत होटल के कमरे में रह रहे मैनेजर और अन्य हरियाणवी और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कर्मी फरार हो गये. खबर की सूचना पर पहुंचे कोईलवर के थानेदार ने आवश्यक जांच-पड़ताल की और मृतक के बारे में जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है. उनके आने और आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.