मंगलवार की देर रात कंकड़बाग थाने के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे मधुर मिलन कम्युनिटी हॉल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी और फरार हो गये. इस घटना में प्रद्युमन और चंदन घायल हो गये हैं. प्रद्युमन के जांघ में गोली लगी है और खतरे से बाहर है. जबकि चंदन के सिर में गोली लगी है और वह फंस गयी है. उसके बचने की उम्मीद काफी कम है. चंदन दुल्हा और सब इंस्पेक्टर अजय कुमार का ममेरा भाई है और यह रामकृष्णानगर थाने के शेखपुरा का रहने वाला है. जबकि प्रद्युमन टेंट हाउस का कर्मी है. दुल्हा अजय कुमार आरा में पोस्टेड हैं और उनका घर कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर एक में है.
आधी रात को हुई घटना
बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात करीब 11.45 बजे बारात लग रही थी. इसी दौरान ग्रे कलर एक कार उधर से गुजरी और एक बाराती के पैर चक्का चढ़ गया. इस घटना के बाद बारातियों और कार सवारों के बीच में बकझक हुई और बारातियों ने उन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद कार सवार ने देख लेने की धमकी दी और वहां से चले गये. इसी बीच तीन-चार युवक बाइक से पहुंचे और बारातियों को निशाना बना कर चार राउंड फायरिंग की. जिसमें से एक गोली चंदन के सिर में और दूसरी गोली प्रद्युमन के जांघ में लगी. फिर उन दोनों को दोनों को किसी तरह से टेंपो पर लादकर पीएमसीएच ले जाया गया. चंदन की हालत नाजूक है.
सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान
घटना की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह पहुंचे और मामले की जांच की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने फायरिंग की है, जिसमें दो को गोली लगी है. दोनों फिलहाल इलाजरत हैं. कार का चक्का बाराती के पैर पर चढ़ गया था और इसे लेकर मारपीट हुई थी. इसके बाद कुछ युवकों ने वापस आकर फायरिंग की. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो गोली का दो खोखा बरामद किया गया है.