Patna Chhath Ghat Photos: लोकआस्था के महापर्व छठ 2023 का दूसरा दिन शनिवार को खरना के साथ संपन्न हुआ. अब रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. पटना में इसे लेकर खास तैयारी की गयी है.
Patna Chhath Ghat Photos: पटना के छठ घाटों को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. रविवार को अर्घ देने का समय शाम पांच बजे से 5.22 बजे से पहले और सोमवार की सुबह में छह बजे से लेकर 6.39 बजे से पहले तक है.
Patna Chhath Ghat Photos: खरना संपन्न होते ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया. रविवार को व्रती रवियोग व द्विपुष्कर योग में भगवान भाष्कर को सायं कालीन अर्घ देंग मान्यता है कि सूर्य षष्ठी का व्रत आरोग्यता, सौभाग्य व संतान के लिए किया जाता है. मानसिक शांति व जीवन में उन्नति होती है.
Patna Chhath Ghat Photos: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर घाटों पर सारी तैयारी पूरी हो गयी है. व्रतियों की सुविधाओं के लिए बेहतर इंतजाम किये गये हैं. दीघा के शिवा, जनार्दन व पाटीपुल घाट रंगबिरंगे रोशनी से जगमगाने लगा है. इन घाटों पर पर्याप्त जगह होने से व्रतियों को काफी सुविधा मिलेगी.
Patna Chhath Ghat Photos: घाटों पर शेड के निर्माण होने से शनिवार की रात से ही पटना के ग्रामीण इलाके से व्रती पहुंच कर डेरा जमा दिये. शाम में खरना का प्रसाद तैयार कर व्रती सहित परिजनों ने महाप्रसाद ग्रहण किया.बाहर से आनेवाले अब सोमवार को भगवान भास्कर को अर्घ देकर वापस अपने घर जायेंग
Patna Chhath Ghat Photos: पटना की सड़कें भी इन दिनों छठमय है. जगह-जगह पर दीवारों पर छठ पूजा से जुड़ी पेंटिंग बनायी गयी है.
Patna Chhath Ghat Photos: पटना में गंगा के जल स्तर में लगातार 4 सेमी की कमी हो रही है. शनिवार को दीघा घाट में जल स्तर 44.22 मीटर व गांधी घाट में 43.48 मीटर रहा. शुक्रवार को दीघा घाट में 44.25 मीटर व गांधी घाट में 43.51 मीटर रहा. गुरुवार को दीघा घाट पर जल स्तर 44.30 मीटर व गांधी घाट पर 43.58 मीटर,बुधवार को दीघा घाट पर 44.37 मीटर व गांधी घाट पर 43.66 मीटर था.
Patna Chhath Ghat Photos: पटना के घाटों और घाट तक जाने वाले रास्ते को सजाया गया है. खरना की रात को पूरा रास्ता जगमग करता रहा.
Patna Chhath Ghat Photos: शिवा घाट के समतल होने से व्रतियों को पूजा करने में सुविधा होगी. घाट की चौड़ाई लगभग 150 मीटर है. मुख्य मार्ग से घाट की दूरी लगभग 60 मीटर है.
Patna Chhath Ghat Photos: घाटों पर पर्याप्त जगह होने से लगभग 50 से 60 हजार व्रती पहुंचेंगे.इन घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल आदि की बेहतर व्यवस्था है. अस्थायी जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.वाच टावर व सीसीटीवी से निगरानी होगी.
Patna Chhath Ghat Photos: दीघा की ओर से आनेवाले व्रती पाटीपुल घाट से होकर घाट पर पहुचेंगे. पाटलि पथ से भी घाट पर जाने के लिए रास्ता तैयार किया गया है. घाट किनारे बोरे में बालू भर कर समतल किया गया है. मुख्य मार्ग से घाट की दूरी लगभग 50 मीटर है.
Patna Chhath Ghat Photos: छठ पर्व को लेकर पटना के नौ घाटों पर व्रतियों के जाने पर रोक है. खतरनाक घाट में मीनार घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट शामिल है. इन घाटों पर स्लोप अधिक होने व पानी की गहराई ज्यादा होने से इन घाटों पर जाने की मनाही है. वहीं मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, अंटा घाट, अदालत घाट, कृष्णा घाट व पत्थर मस्जिद घाट अनुपयुक्त है.