Patna: तीसरी कक्षा के छात्र ने की हॉस्टल में आत्महत्या, एक दिन पहले पिता छोड़कर गए थे स्कूल

Patna: मसौढ़ी में एक तीसरी कक्षा के बच्चे ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि बच्चे ने आवासीय विद्यालय के हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या की है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. बड़ी बात ये है कि एक दिन पहले ही, बच्चे के पिता उसे होली की छुट्टी खत्म होने के बाद उसके भाई के साथ होस्टल में छोड़कर आए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2023 12:44 PM

Patna: मसौढ़ी में एक तीसरी कक्षा के बच्चे ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि बच्चे ने आवासीय विद्यालय के हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या की है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. बड़ी बात ये है कि एक दिन पहले ही, बच्चे के पिता उसे होली की छुट्टी खत्म होने के बाद उसके भाई के साथ होस्टल में छोड़कर आए थे. अगले दिन उसकी लाश गमछी से बने फंदे में पंखे से लटकी मिली. घटना की सूचना मिलने के साथ ही, छात्र के पिता हॉस्टल पहुंच गए हैं. उन्होंने हॉस्टल संचालक पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच भेजा

घटना सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. हालांकि, छात्र ने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. छात्र के पिता का आरोप है कि हॉस्टल का संचालक छात्रों से बाहरी काम भी कराया करता था. संचालक ने शव को फंदे से उतार कर घर भेज दिया था. बाद में हमलोग शव को लेकर पुलिस स्टेशन गए. हालांकि, हॉस्टल संचालक सभी आरोपों को गलत बता रहे हैं. सूचना देने के बाद मृतक के पिता खुद हॉस्टल आए थे. इसके बाद शव को लेकर घर गए और फिर वहां से थाना गए.

Also Read: Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा में उठा तमिलनाडु मामला, माफी मांगने पर भड़के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था छात्र

जानकारी के अनुसार, मृतक धनरूआ थाना के रूपसपुर का निवासी है. बच्चा कई वर्षों से मसौढ़ी के निजी आवासीय विद्यालय में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में फिलहाल लिखित शिकायत नहीं मिली है. परिजनों ने कहा है कि अंतिम संस्कार के बाद लिखकर देंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे लेकर हॉस्टल संचालक से भी पूछताछ की गयी है. जरूरत पड़ने पर अन्य बच्चों से भी पूछताछ की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version