PHOTOS: कोर्ट परिसर में मर्डर के बाद सख्त हुई पटना पुलिस, कड़ी जांच के बाद दी जा रही कैंपस में एंट्री

PHOTOS: पटना के दानापुर कोर्ट परिसर में एक विचाराधीन कैदी की हत्या के बाद कोर्ट परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. कड़ी तालाशी के बाद ही अंदर लोगों को एंट्री दी जा रही है. मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं. देखिए घटना के बाद कोर्ट परिसरों की तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 17, 2023 12:51 PM
undefined
Photos: कोर्ट परिसर में मर्डर के बाद सख्त हुई पटना पुलिस, कड़ी जांच के बाद दी जा रही कैंपस में एंट्री 8

Patna Court News: बेऊर जेल से शुक्रवार को दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये विचाराधीन कैदी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी. कैदी की हत्या के बाद शनिवार को कोर्ट परिसर की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. घटना के बाद से कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे थे.

Photos: कोर्ट परिसर में मर्डर के बाद सख्त हुई पटना पुलिस, कड़ी जांच के बाद दी जा रही कैंपस में एंट्री 9

Patna Court News: शनिवार को दानापुर कोर्ट के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा में पुलिस बलों ने कोर्ट में जाने वालों की गहन जांच करने के बाद जाने दिया जा रहा था और बाइक को कोर्ट के अंदर ले जाने से रोका जा रहा था. पुलिस मेटल डिटेक्टरों से भी लोगों की जांच कर रही थी. प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों की हर गतिविधि पर भी पैनी नजर रखे हुए थे.

Photos: कोर्ट परिसर में मर्डर के बाद सख्त हुई पटना पुलिस, कड़ी जांच के बाद दी जा रही कैंपस में एंट्री 10

Patna Court News: कोर्ट के गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बताया कि बिना ड्रेस में वकील का वाहन रोकने पर नहीं रुकते हैं. वे लोग धौंस जमा कर अंदर चले जाते हैं. अधिवक्ता रामनाथ यादव व नवाब आलम ने बताया कि घटना के दो-तीन दिन तक कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी की जाती है और बाद में सुरक्षा व्यवस्था लचर हो जाती है. जिससे कोई भी कोर्ट परिसर में बिना जांच के अंदर चला जाता है. उन्होंने बताया कि इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था हमेशा रहना चाहिए. आज सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और कोर्ट परिसर में बाहरी वाहन नहीं आ रहे हैं.

Photos: कोर्ट परिसर में मर्डर के बाद सख्त हुई पटना पुलिस, कड़ी जांच के बाद दी जा रही कैंपस में एंट्री 11

Patna Court News: पटना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कैदी को थाना की पुलिस ऑटो से कारगिल चौक और फिर वहां पैदल सिविल कोर्ट परिसर ले जाते हैं. इस दौरान कई बार मुलाकाती रुक कर चाय-पानी और बातचीत भी करते हैं. इस तरह के कई मामले पहले भी आ चुके हैं, जिसमें सड़क पर कैदी से मुलाकाती बात करते और होटल में खाते-पीते दिखे हैं. शनिवार को भी कोर्ट परिसर में चार पुलिसकर्मी कैदी को पैदल ही लेकर पहुंचे.

Photos: कोर्ट परिसर में मर्डर के बाद सख्त हुई पटना पुलिस, कड़ी जांच के बाद दी जा रही कैंपस में एंट्री 12

Patna Court News: दानापुर कोर्ट परिसर में शुक्रवार को दिनदहाड़े विचाराधीन कैदी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार की हत्या के बाद पटना सिविल कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी. शनिवार को कोर्ट परिसर में जाने वाले सभी लोगों की तलाशी ली गयी. इसके अलावा मुलाकातियों की जो भीड़ लगी रहती थी, वह नहीं दिखी. पुलिस ने पेशी के दौरान कैदियों से मिलने पर भी रोक लगा दी है. इसको लेकर कई मुलाकाती कोर्ट परिसर के बाहर खड़े दिखाई दिये. कोर्ट परिसर के दोनों गेटों पर पुलिस ने मेटल डिटेक्टर मशीन से लोगों की जांच भी की.

Photos: कोर्ट परिसर में मर्डर के बाद सख्त हुई पटना पुलिस, कड़ी जांच के बाद दी जा रही कैंपस में एंट्री 13

Patna Court News: दानापुर अदालत परिसर में एक विचाराधीन कैदी की गोली मारकर हत्या किये जाने के एक दिन बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने सभी अदालत परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था की नये सिरे से समीक्षा करने का फैसला किया है.

Photos: कोर्ट परिसर में मर्डर के बाद सख्त हुई पटना पुलिस, कड़ी जांच के बाद दी जा रही कैंपस में एंट्री 14

Patna Court News: शनिवार को पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घटना के बाद दानापुर सहित पटना के सभी अदालत परिसरों का नये सिरे से सुरक्षा ऑडिट किया जायेगा. भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अब इसकी समीक्षा करने की जरूरत है. हम जल्द ही पटना की सभी अदालत परिसरों की सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम का गठन करेंगे. 

Next Article

Exit mobile version