पटना: प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार अलग-अलग जिलों में हत्या की घटनाएं हो रही हैं. ताज़ा मामला पटना का है. अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
मामला पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने के थोड़ी ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया. घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान विनय कुमार सिंह के रूप में की गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है. हत्या के वजह अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है. वारदात को लेकर तरह-तरह की बात सामने आ रही है.
बता दें कि पटना में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इन दिनों अपराधी सक्रिय हो गए हैं. लगातार लूट और हत्या की घटनाएं हो रही है. इन दिनों अपराघिक घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. पुलिस इन घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.