Patna Crime:वर्चस्व के लिए बिहटा में दो बालू माफियाओं के बीच जमकर गोलीबारी, 1 दर्जन पोकलेन मशीन जलकर खाक

बिहटा थाना में अवैध बालू के वर्चस्व को लेकर के दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है. अवैध रूप से खनन कर रहे एक दर्जन से ज्यादा पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 11:31 AM

पटना. जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर अवैध बालू के वर्चस्व को लेकर के दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है. अवैध रूप से खनन कर रहे एक दर्जन से ज्यादा पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया है. इस घटना से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

एक दर्जन से ज्यादा पोकलेन मशीन जले

बताया जा रहा है कि बिहटा के अमनाबाद बालू घाट पर बालू माफिया अवैध बालू की खनन करते हैं. इसको लेकर यहां घटनाएं होती रहती है. दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. एक दर्जन से ज्यादा पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल घटना का कारण स्पस्ट नही हो पाया है.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मामले की हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. इस घटना के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं, इस मामले में जानकारी के लिए बिहटा थानाध्यक्ष का फोन किया गया तो उनका फोन बंद बताया. वहीं, दानापुर के एएसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया.

वर्चस्व के लिए होती है गोलीबारी

बता दें कि बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर हमेशा अपराधिक घटनाएं होती रहती है. बालू माफिया अवैध बालू की खनन करते हैं. इसको लेकर गोलीबारी की घटना होती है. बताया जा रहा है कि यहा दो गुटों वर्चस्व की लड़ाई में इस तरह की गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जाता है. वहीं, पटना पुलिस और भोजपुर पुलिस के लिए इस तरह की चैलेंज बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version