पटना में बैंक में रुपए जमा करने जा रहे भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से 20 लाख की लूट

पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के मौर्य विहार कॉलोनी के नजदीक मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने दिन दहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अपने एक स्टाफ के साथ बैंक आफ इंडिया की शाखा में 20 लाख रुपए जमा करने जा रहे थे.

By RajeshKumar Ojha | September 7, 2023 3:35 PM

अजीत

राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक में रुपए जमा करने जा रहे भारत फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों से 20 लख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है.मौका ए वारदात पर सीनियर पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं और पीड़ित स्टाफ से पूछताछ कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के मौर्य विहार कॉलोनी के नजदीक मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने दिन दहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अपने एक स्टाफ के साथ बैंक आफ इंडिया की शाखा में 20 लाख रुपए जमा करने जा रहे थे. इसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने हथियार के बल पर रूपयो से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version