16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस मुख्यालय के पास अपराधियों का तांडव, बेखौफ होकर युवक को गोलियों से भूना, हत्या करके आसानी से भागे

पटना में बिहार पुलिस मुख्यालय के पास ही अपराधियों ने बेखौफ होकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. युवक को सीने में गोली मारी गयी और फिर मौत की पुष्टि के लिए कनपटी में गोली मारकर अपराधी फरार हो गए.

Patna Crime News: तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने सोमवार की शाम करीब छह बजे बिहार पुलिस मुख्यालय के महज एक किमी के भीतर में शेरावाली नव दुर्गा मंदिर के समीप शेखपुरा बिंद टोली मोड़ पर छात्र उज्जवल उर्फ सोनू उर्फ धौनी की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने पहले उसके सीने में गोली मारी और जब वह खून से लथपथ होकर गिर गया तो कनपटी में सटा कर पिस्टल से गोली मार दी. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर बैठ कर शेखपुरा मोड़ की ओर फरार हो गये.

पुलिस को कोई खोखा नहीं मिला

घटना की सूचना मिलने पर एएसपी सचिवालय सह सदर काम्या मिश्रा, शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. घटनास्थल से पुलिस को कोई खोखा नहीं मिला. लेकिन हत्या की घटना को पिस्टल से अंजाम दिया गया है.

सीसीटीवी कैमरे से खुलेगा राज

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इसमें अपराधियों की तस्वीरें पुलिस को मिल गयी. छात्र उज्जवल की उम्र 19 साल थी और वह बीए पार्ट वन का छात्र था. इसके पिता पिता संजय कुमार अंजली किराना स्टोर नाम से नंद गांव में ही दुकान चलाते हैं, जबकि दादा बैद्यनाथ साव शेखपुरा बिंद टोली मोड़ पर प्रमोद कुमार के मार्केट में जूते-चप्पल की दुकान चलाते हैं.

Also Read: Video: उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, आरा में हुई पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे
शिवपुरी के युवकों के साथ हुई थी मारपीट :

इधर, सूत्रों के अनुसार, आपसी विवाद व वर्चस्व में हत्या होने की आशंका जतायी जा रही है. हाल में ही उज्जवल के ग्रुप की शिवपुरी इलाके के युवकों से मारपीट हुई थी. शिवपुरी का एक युवक गंभीर घायल हुआ था और वह इलाजरत है. उज्जवल की हत्या उसी घटना के परिणाम से जोड़ कर पुलिस जांच कर रही है. शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने उज्जवल से जुड़े चार युवकों को देर रात उठाया और पूछताछ कर रही है. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि घटना के कारणों पर जांच चल रही है.

उज्जवल को सीने में गोली मारी

उज्जवल के माता-पिता रविवार को एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए मुगलसराय चले गये थे. जबकि घर में उज्जवल, उसकी बड़ी बहन अंजली व दादा बैद्यनाथ साव थे. अंजली घर पर थी और दादा बैद्यनाथ साव शाम को घर पर नाश्ता करने के लिए आ गये थे और उज्जवल दुकान पर था. इसी बीच वह दुकान के सामने चाउमीन खाने के लिए इंतजार कर रहा था. इसी बीच दो युवक पहुंचे. उसने गमछे व मोफलर से मुंह को ढंक रखा था. दोनों के पास ही पिस्टल थी और एक ने सामने से उज्जवल को सीने में गोली मार दी. इससे वह गिर गया और वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

कनपटी में पिस्टल सटा कर दूसरी गोली मारी

इसके बाद मौत की पुष्टि के लिए अपराधियों ने उसकी कनपटी में पिस्टल सटा कर गोली मार दी. इसके बाद अपराधी पैदल ही शेखपुरा मोड़ की ओर फायरिंग कर भागने लगे. इसी बीच एक बाइक उन लोगों के पास पहुंची और उस पर सवार होकर निकल गये. घटना के बाद आसपास के दुकान बंद हो गये. हालांकि कुछ लोगों ने उज्जवल को इलाज के लिए अस्पताल लाया. लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिस तरह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया, उससे यह स्पष्ट है कि वे लोग पहले से ही घात लगाये बैठे थे और उसके दुकान से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें