पटना में 4 छात्रों ने शिक्षक का कर लिया अपहरण, फिरौती मांगी और 12 दिन बाद मारपीट कर छोड़ा

Bihar Crime News: पटना में एक शिक्षक को चार छात्रों ने मिलकर एक शिक्षक को ही अगवा कर लिया. स्कॉर्पियो सवार अपहर्ताओं ने शिक्षक का अपहरण कर लिया. वहीं पुलिस ने जब दबिश डाली तो 12 दिन बाद मारपीट कर शिक्षक को छोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2023 9:07 AM

Bihar Crime News: पटना के गर्दनीबाग थाने के अलीनगर के पास से पूर्व शिक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव को चार छात्रों ने अगवा कर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट भी की. 26 फरवरी की देर रात शिक्षक की पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दबाव बनाया तो स्कॉर्पियो सवार अपहर्ताओं ने 12 दिन बाद मारपीट कर शिक्षक को सगुना मोड़ के पास छोड़ दिया.

घात लगाये स्कॉर्पियो सवार चार छात्रों ने किया अगवा

अपहरण की यह घटना 14 फरवरी की रात उस वक्त हुई, जब अजीत कुमार अलीनगर किराये के कमरे से आरपीएस मोड़ स्थित घर के लिए निकले. इसी दौरान पहले से घात लगाये स्कॉर्पियो सवार चारों छात्र उन्हें घेर कर स्कॉर्पियों में बैठा लिया और अपने साथ ले गये. अपहर्ताओं ने इसके बाद अजीत के घर वालों को फोन किया और पैसे की मांग की और धमकी दी कि अगर पुलिस को इसके बारे में बतया, तो उन्हें जान से मार देंगे.

12 दिनों के बाद पत्नी ने पुलिस को बताया

पिछले 12 दिनों से डर के कारण पत्नी रश्मि सिन्हा ने पुलिस को नहीं कुछ नहीं बताया, लेकिन जब 26 फरवरी को अपहर्ताओं ने पति के साथ मारपीट की, तो उन्होंने तुरंत गर्दनीबाग थाने को जानकारी दी. इसके बाद गर्दनीबाग के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने तकनीकी टीम के साथ छापेमारी शुरू की.

Also Read: Bihar Train: बिहार की 3 ट्रेनें आज कैंसिल रहेंगी, पटना की ये ट्रेनें छपरा ग्रामीण स्टेशन तक ही जाएंगी…
शिक्षक को सगुना मोड़ के पास छोड़ा

पुलिस की दबिश को देख कर अपहर्ताओं ने पूर्व शिक्षक को सगुना मोड़ के पास छोड़ दिया. थानेदार ने बताया कि पत्नी रश्मि के बयान पर चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे पैसों के लेनदेन का विवाद है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अपहरणकर्ता बार-बार बदल रहे थे अपना ठिकाना

अपहर्ताओं को जैसे ही पुलिस की छापेमारी की भनक मिली, वे अपना ठिकाना बदलने लगे. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अजीत के परिवार को लेकर छापेमारी कर रही थी. पुलिस सबसे पहले दुल्हिन बाजार पहुंची, तो अपराधियों ने ठिकाना बदलकर मसौढ़ी कर लिया. इसके बाद मसौढ़ी से धनरुआ और फिर उनका लोकेशन बाइपास पर पहुंच गया.

बाइपास पर पुलिस को देख संदिग्ध स्कॉर्पियो को लेकर तेज गति से भागे

जब पुलिस छापेमारी के दौरान बाइपास पहुंची, तो वहां एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को देखा. पुलिस ने जैसे ही उसे रोकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा. पुलिस ने करीब करीब आधा घंटा तक पीछा किया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर स्कॉर्पियो सवार फरार हो गये. पुलिस अगला लोकेशन लेने वाली ही थी कि पता चला कि अपराधियों ने अजीत कुमार को सगुना मोड़ के पास छोड़ दिया और फरार हो गये.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version