Loading election data...

बिहारः अपराधियों ने मनेर में दवा व्यवसायी को गोलियों से भूना, इलाज के दौरान मौत

चार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हत्या क्यों हुई? पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है.

By RajeshKumar Ojha | August 30, 2023 2:23 PM

राजधानी पटना से सटे मनेर में अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी को गोलियों से भून दिया. दवा व्यवसायी की इलाज के दौरान पटना के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद मनेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. सूत्रों का कहना है कि चार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हत्या क्यों हुई? पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है. सूत्रों का कहना है कि दवा व्यवसायी का जमीन के कारोबार से भी रिश्ता रहा है. संभवतः इसी कारण उसकी हत्या हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इलाज के दौरान हुई मौत

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मनेर थाना के अंतर्गत सराय पंचमुहानी के पास दवा व्यवसायी गोरख कुमार अपनी दुकान खोल रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर उनको गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. आनन- फानन में उनको इलाज के लिए पटना के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

इस घटना के बाद आस पास में दहशत का माहौल व्याप्त है. मृतक की पहचान नेउरा थाना के अंतर्गत जमुनीपुर निवासी गोरख कुमार के रूप में हुई है. बुधवार को भी वो प्रतिदिन की भांति अपने सराय पंचमुहानी के पास स्थित दुकान खोल रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया. हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद वे उसी से फरार हो गए. आस पास के लोगों का कहना है कि अपराधी वारदात को अंजाम देकर हथियार से फायरिंग करते हुए फरार हुए.

सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही है पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही मनेर प्रभारी थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी सहित आसपास के कई थानेदार अपने पूरे दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. मनेर प्रभारी थाना अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की दवा व्यवसाय की गोली मारकर हत्या की गई है , शव को अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि में यह मामला जमीन से संबंधित लग रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधी की पहचान हो सके. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

पुलिस को घटनास्थल पर दो खोखा मिला है. घटना के संबंध में जो सूचना मिली है उसके अनुसार मृतक गोरख कुमार अपने परिवार का पालन पोषण करता था. दवा का व्यवसाय करने के साथ साथ वह जमीन का भी कारोबार करता था.

Next Article

Exit mobile version