Crime News: ऑनलाइन काम कर पैसा कमाने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने कर ली 4.46 लाख की ठगी

अपने को बीएसएनएल का कर्मचारी बताते हुए एसबीआइ अशोक राजपथ ब्रांच से 10.50 लाख का एक महिला ने लोन ले लिया. उसने बैंक में जो दस्तावेज जमा किए वे सभी फर्जी निकले. पुलिस महिला की तलाश कर रही है.

By RajeshKumar Ojha | August 23, 2023 6:08 AM

पाटलिपुत्र थाने के मैनपुरा इलाके में रहने वाले राकेश कुमार शर्मा को साइबर बदमाशों ने ऑनलाइन जॉब का झांसा दिया और 4.46 लाख रुपये की ठगी कर ली. फिलहाल वे राजस्थान के कोटा में रहते हैं. लेकिन उनका घर मैनपुरा में होने के कारण पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज करा दिया है. साइबर बदमाशों ने उन्हें टेलीग्राम पर मैसेज भेजा और ऑनलाइन जॉब का झांसा दिया. इसके बाद उनसे पहले एक हजार, फिर पांच हजार की राशिक का निवेश कराया और कुछ लाभ भी दिया.

इसके बाद कई किस्तों में राकेश कुमार शर्मा से बदमाशों ने 4.46 लाख रुपया ले लिया और काम पूरा न करने की बात कहते हुए रकम का गबन कर लिया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसी प्रकार पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर निवासी नूपुर सिन्हा के खाते से साइबर बदमाशों ने तीन बार में 76 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में नूपुर सिन्हा ने पाटलिपुत्र थाने में अज्ञात के खिलाफ में मामला दर्ज करा दिया है.

गिफ्ट का ऑफर देकर कर ली 45 हजार की ठगी

साइबर बदमाशों ने पत्रकार नगर थाने के विजय नगर की रहने वाली अमिता कुमारी को गिफ्ट का ऑफर देकर झांसे में लिया और चार-पांच बार में अपने खाते में 45 हजार रुपया डलवा लिया. इस संबंध में अमिता कुमारी ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया है. साइबर बदमाशों ने राजीव नगर रोड नंबर नौ निवासी रंजना ठाकुर से एक एप डाउनलोड कराया और उनके खाते से 30 हजार की निकासी कर ली. इस संबंध में रंजना ने राजीव नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

कार का सीसा खोल गायब कर दिया लैपटॉप

पटना के शास्त्रीनगर थाने के अशोकापुरी इलाके में बदमाशों ने विकास कुमार का लैपटॉप कार के अंदर से गायब कर दिया. विकास कुमार अशोकापुरी में बजरंग इंटरप्राइजेज के समीप अपनी कार को खड़ी करने के बाद किसी काम से चले गये. वे जब वापस लौटे तो उनका दवा कंपनी का बैग, लैपटॉप व अन्य कागजात गायब थे. किसी ने कार सीसा खोल कर घटना को अंजाम दे दिया. इस संबंध में विकास कुमार ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

बीएसएनएल का फर्जी कर्मी बन कर महिला ने ले लिया 10.50 लाख का लोन

एक महिला ने बीएसएनएल का कर्मचारी बताते हुए एसबीआइ अशोक राजपथ ब्रांच से 10.50 लाख का लोन ले लिया. उसने जो भी कर्मचारी होने, वेतन पर्ची, फॉम 16 की प्रति व पंजाब नेशनल बैंक के खाता की प्रति लोन के लिए जमा की, वह फर्जी निकला. इसके बाद एसबीआइ अशोक राजपथ के शाखा प्रबंधक नूतन सिन्हा ने फर्जी बीएसएनएल महिला कर्मी कुच्छो देवी के खिलाफ जालसाजी का केस पीरबहोर थाने में दर्ज करा दिया है. कुच्छो देवी ने जो कागजात जमा किया है, उसके अनुसार वह पिपरिया अलावलपुर की रहने वाली है और उसके पति का नाम मिथिलेश दास है. कुच्छो देवी ने बैंक को यह बताया कि वह बीएसएनएल की कर्मी है. साथ ही उसने 10.50 लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन दिया. बैंक ने उसके लोन को स्वीकृत कर दिया और उसके खाते में रकम भी डाल दी. इसी बीच बैंक द्वारा आंतरिक जांच की गयी तो उसके दिये गये तमाम कागजात फर्जी पाये गये. इसके बाद शाखा प्रबंधक ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि यह स्पष्ट है कि उसका दिया गया पता भी फर्जी ही होगा. अब यह सवाल उठ रहा है कि फर्जी कागजात के आधार पर उसे लोन की रकम कैसे दे दी गयी.

बैग काट कर लाखों के गहने चोरी कर भाग रहे चोर को जवान ने पकड़ा

पटना जंक्शन से पटना साहिब स्टेशन जाने के दौरान बाइपास निवासी निधि कुमारी का बैग ब्लेड से काट कर बदमाशों ने गहने व 12 हजार नकद चुरा लिया. लेकिन निधि को शक हो गया और वह बदमाशों के पीछे दौड़ी. ट्रेन भी खुल गयी, लेकिन वह प्लेटफॉर्म पर चोर-चाेर कहते हुए दौड़ी, तो गश्त कर रहे जवान ने मदद की और चोर सुनील कुमार को पकड़ लिया. उसके पास से चोरी के गहने, 12 हजार नकद, मोबाइल फोन, ब्लेड का टुकड़ा बरामद कर लिया गया. घटना को चार की संख्या में रहे बदमाशों ने अंजाम दिया था. पटना जंक्शन जीआरपी ने सुनील कुमार की निशानदेही पर पटना सिटी के आलमगंज में छापेमारी की और एक और बदमाश प्रमोद कुमार उर्फ सोनी को पकड़ लिया. हालांकि, उसके दो अन्य साथी विजय प्रसाद व दीपक कुमार फिलहाल फरार हैं. सुनील कुमार बेऊर थाने के सांइचक का रहने वाला है और प्रमोद कुमार आलमगंज के गुलजारबाग का रहने वाला है. रेल एसपी एएस ठाकुर ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

Next Article

Exit mobile version