बिहारः PMCH में काम कर रहे सीतामढ़ी के मजदूर की गिरने से मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

पीएमसीएच के आइजीआइसी के पास बन रहे 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पास हुआ है. बिल्डिंग सीपीडब्ल्यूडी के निर्देश पर सीके कंट्रक्शन कंपनी की ओर से बनायी जा रही है.

By RajeshKumar Ojha | August 23, 2023 5:18 AM

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काम कर रहे एक मजदूर की गिरने से मौत हो गयी है. पुलिस व अस्पताल प्रशासन के अनुसार यह हादसा सोमवार की देर रात 12 बजे के बाद का है. मृतक की पहचान 27 वर्षीय मुकेश कुमार यादव के रूप में हुई है. वह सीतामढ़ी का निवासी है. इसकी सूचना मिलते ही मंगलवार की दोपहर मृतक की पत्नी प्रियंका कुमारी सहित अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुकेश की गिरने से नहीं, बल्कि जानबूझ कर किसी ने हत्या कर दी है. यह हादसा पीएमसीएच के आइजीआइसी के पास बन रहे 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पास हुआ है. बिल्डिंग सीपीडब्ल्यूडी के निर्देश पर सीके कंट्रक्शन कंपनी की ओर से बनायी जा रही है.

पेट के साइड में घुसा सरिया, काट कर निकाला

मौके पर मौजूद अन्य मजदूर व सुपरसाइजर का कहना है कि सोमवार की रात में काम करने के दौरान मुकेश ऊपर से जमीन पर गिर गया. इससे मुकेश के शरीर में पेट के साइड से लोहे की सरिया घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं मंगलवार की सुबह बाकी मजदूरों ने देखा, तो शरीर से सरिया काट कर शव को अलग किया गया.

मृतक की रिश्तेदारों ने लगाया हत्या का आरोप

घटना पर पहुंची मुकेश की रिश्तेदार खुशबू का कहना है कि उसकी मौत गिरने से नहीं, बल्कि किसी ने जानबूझ कर मार कर ऊपर से गिरा दिया. अगर मुकेश छत से गिरता, तो शरीर में कहीं तो चोट होती, जबकि मुकेश के गले में हेडफोन लगा हुआ है. यह मौत सोमवार की रात 12 बजे के बाद की है, क्योंकि इसके फोन में रात 12 बजे एक कॉल आया है, जिससे 15 सेकेंड बात हुई है.

.इनका कहना है

सीके कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार ने कहा है कि मुकेश की मौत कैसे हुई, इसके बारे में खुद पुलिस प्रशासन के सहयोग से जांच करायी जा रही है. वहीं, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

क्या कहती है पुलिस

पीएमसीएच ओपी के प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मजदूर की मौत की सूचना पर वह खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे. वहां देखा गया कि एक मजदूर का शरीर निर्माणाधीन भवन में लगे सरिया में धंसा हुआ है. बाद में कटर से सरिया काट कर मृत मजदूर को नीचे उतारा गया है. लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पीड़ित परिवार से कोई आवेदन नहीं है. अगर आवेदन के अनुसार पुलिस मामले की जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version