व्यवसायी पर जब भड़क गए पटना के डीएम, कहा- आपसे बात करनी हमारी कोई मजबूरी नहीं
डीएम अचानक एक स्वर्ण व्यवसायी पर भड़क गए. उन्होंने स्वर्ण व्यवसायी को यहां तक कह दिया कि आपसे बात करनी हमारी कोई मजबूरी नहीं है. हम भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो और पुलिस- प्रशासन के साथ कारोबारियों के बीच एक संवाद कायम हो. इसको लेकर यह बैठक कर रहे हैं.
पटना. राजधानी पटने के बाकरगंज में शुक्रवार को SS ज्वेलर्स में हुए 14 करोड़ से अधिक के सोना और 14 लाख रुपए कैश की डकैती की वजह से शनिवार को पटना के स्वर्ण कारोबारियों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश दिखा. शनिवार को पटना जिला प्रशासन की पहल पर आक्रोशित स्वर्ण व्यवसायियों से बात करने के लिए बैठक बुलायी गई थी. बैठक के क्रम में पटना के डीएम अचानक एक स्वर्ण व्यवसायी पर भड़क गए. उन्होंने स्वर्ण व्यवसायी को यहां तक कह दिया कि आपसे बात करनी हमारी कोई मजबूरी नहीं है. हम भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो और पुलिस- प्रशासन के साथ कारोबारियों के बीच एक संवाद कायम हो. इसको लेकर हम यह बैठक कर रहे हैं.
दरअसल, स्वर्ण व्यवसायियों ने बैठक में कहा कि पटना पुलिस के साथ व्यवसायियों का कोई संवाद नहीं है. पुलिस व्यवसायियों को दुधारु गाय समझते हैं. इसके कारण हम पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर जाने में भी डरते हैं. इसपर पटना के डीएम ने स्वर्ण व्यवसायियों से कहा कि महीना में एक दिन पटना पुलिस के पदाधिकारी आपके साथ बैठक करेंगे और आपकी बात सुनेंगे. आपकी ओर से जो भी दिन तय किया जायेगा उसी दिन यह बैठक होगी. इसपर एक स्वर्ण व्यवसायी ने कहा कि बैठक के नाम पर हमें थाने नहीं बुलाया जाए. इसपर पटना के डीएम भड़क गए. उन्होंने कहा कि थाना में आपको प्रताड़ित करने के लिए नहीं बुलाया जा रहा है. आपकी बात सुनने और आपकी समस्या का निराकरण करने के लिए बुलाया जा रहा है. आप अगर थाना में नहीं जाना चाहते हैं तो आप अपने घर में बैठक कर लें. बैठक नहीं करेंगे तब तक आपकी समस्या का कैसे हल निकलेगा. स्वर्ण व्यवसायी की बात नाराज डीएम ने यहां तक कह दिया कि हम आपकी समस्या का हल करने के लिए बैठे हैं. यह कोई मेरी मजबूरी नहीं है.