पटनाः मनेर में मुख्य पार्षद के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फुलवारी शरीफ में युवक का शव मिला

भाई वीरेंद्र ने पूरी घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद पुलिस पदाधिकारी से बात कर पूरे मामले जांच कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया है, इधर फुलवारी शरीफ में एक युवक का शव मिला है

By RajeshKumar Ojha | September 16, 2023 11:43 AM

सुयेब खान, मनेर

राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ में एक युवक की शनिवार की सुबह में शव मिला है. बताते चलें कि शुक्रवार को भी एक युवक की फुलवारी शरीफ में हत्या हुई थी. लगातार दूसरे दिन हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इधर, शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने मनेर में मुख्य पार्षद विद्याधर विनोद के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. हालांकि गोलीबारी में किसी के भी जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद आस पास के बड़ी संख्या में लोग उनके घर पर एकत्रित हो गए हैं. मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र भी मुख्य पार्षद के घर पहुंचे थे. भाई वीरेंद्र ने पूरी घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद पुलिस पदाधिकारी से बात कर पूरे मामले जांच कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया है.थाना अध्यक्ष मनेर राजीव रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को मुख्य पार्षद के घर से खोखा भी मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज में जो तस्वीर सामने आयी है उसके आलोक में पुलिस ने अपनी छापेमारी शुरु कर दी है. हांलांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

फुलवारी शरीफ में युवक की हत्या 
पटनाः मनेर में मुख्य पार्षद के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फुलवारी शरीफ में युवक का शव मिला 2

अजीत, फुलवारी शरीफ

शनिवार (16 सितंबर) की सुबह-सुबह महावीर कैंसर संस्थान के नजदीक ईश्वरी सिंह के गोदाम के पास 22 वर्षीय युवक का शव मिला है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने हत्या कर शव को फेंक कर फरार हो गए हैं. शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान कन्हैया नगर निवासी 22 वर्ष के चंदन कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान और हर पहलू पर तहकीकात में जुट गई है.

बताया जाता है कि मृतक चंदन के घर के सामने रहने वाले युवक कि कुछ दिन पहले हत्या हुई थी. उसकी हत्या के आरोप में यह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. पुलिस का मानना है कि जेल से छुटकर आने के बाद युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को फेंक दिया है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में देर रात मृतक चंदन कुमार घटनास्थल की ओर जाते हुए देखा गया है. इसके अलावा दो-तीन बाइक सवार भी उस दिशा में जाते नजर आ रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है और शव को देखने से ऐसा लगता है कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है .पुलिस परिजनों से पूछताछ और अन्य सभी पहलुओं पर तहकीकात कर रही है.

Next Article

Exit mobile version