राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ से कॉमर्स कॉलेज, कंकड़बाग में पढ़ने गयी एक छात्रा के अपहरण का एक मामला सामने आया है. छात्रा के पिता कपड़ा व्यापारी हैं और फुलवारीशरीफ बाजार में घर है. अपहरणकर्ताओं ने परिवार वालों से अपहृत छात्रा की बात करायी और कहा कि बेटी की जान प्यारी है, तो पांच लाख रुपये पहुंचा दो. हालांकि, अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख की फिरौती कैसे और कहां देनी है, इसकी जानकारी देने से इन्कार कर दिया. साथ ही अपहरणकर्ताओं ने यह भी कहा कि अगर पुलिस को सूचना दी, तो लड़की को जान से मार देंगे. इस घटना से छात्रा के परिवार वाले दहशत में हैं. उन्होंने अपहरण और फिरौती मांगने की जानकारी थाना पुलिस को दी.
बताया जाता है कि कपड़ा व्यापारी ने सोमवार को अपनी बेटी को कॉलेज ऑफ कॉमर्स पहुंचाया और उसके बाद लौट गये. पुलिस के मुताबिक परिवारवालों का कहना है कि छात्रा कॉलेज के बाद देर शाम के पहले ही लौट आती थी, लेकिन जब शाम छह बजे छात्रा के पिता के नंबर पर कॉल कर फिरौती की मांग की गयी, तो परिवार के लोग सन्न रह गये. हालांकि, धमकी के बावजूद परिवार वालों ने फुलवारीशरीफ थाना पुलिस से बेटी की जान बचाने की गुहार लगायी है. वहीं पुलिस अपहरण समेत प्रेम प्रसंग व अन्य पहलुओं पर भी तहकीकात कर रही है.
थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि फिरौती की मांग की गयी है. पुलिस जिस नंबर से कॉल आया है, उसका टावर लोकेशन लेकर अन्य सभी पहलुओं पर तहकीकात में जुट गयी है.
राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने के गोरखनाथ लेन में एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. बुलेट सवार बदमाश ने छात्रा के शरीर को टच भी किया और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया. इस घटना के बाद छात्रा काफी डर गयी है. छात्रा बोरिंग रोड में ही एक हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती है. इस संबंध में छात्रा ने बुद्धा कॉलोनी थाने में अज्ञात बुलेट सवार युवक के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है. साथ ही उसने पुलिस को जानकारी दी है कि उसने आर्मी कलर की टीशर्ट पहन रखी थी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाला है.