बालू घाट पर रंगदारी को लेकर ट्रैक्टर चालक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

बिहटा में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. आए दिन उनके द्वारा कोई न कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता है. जब तक पुलिस पहले कांड की जांच में लगी होती है तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर देते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2022 8:26 PM

बिहटा में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. आए दिन उनके द्वारा कोई न कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता है. जब तक पुलिस पहले कांड की जांच में लगी होती है तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर देते हैं. मंगलवार की देर रात्रि को बिहटा थाना क्षेत्र के पांडेचक गांव के समीप बालू ढुलाई के लिए रंगदारी देने का विरोध करने पर माफियाओं के गुर्गे ने एक ट्रैक्टर चालक को गोलीमार कर 10 हजार नगदी सहित मोबाइल लूटकर फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद ट्रैक्टर चालक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने हो हल्ला करते हुए दौड़ पड़े. लेकिन तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. किसी तरह से घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को आनन फानन में उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल चालक की पहचान छपरा जिला निवासी हरेश कुमार के रूप में हुई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरेश कुमार बिन्दौल बालू घाट से बालू लोड कर छपरा जा रहा था. रास्ते मे बालू माफियाओ के गुर्गे ने ट्रैक्टर को रोक कर जबरदस्ती रंगदारी मांगने लगा. जिसका विरोध ट्रैक्टर चालक द्वारा करने पर वे लोग आग बबूला हो गए. और हथियार निकाल कर चालक को गोली मारकर 10 हजार नगदी सहित मोबाइल लूट कर फरार हो गये. थानाप्रभारी सनोहर खान ने बताया कि एक चालक को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. घटना का कारणों का स्प्ष्ट नहीं हो पाया है. पीड़ित चालक के तरफ से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया है. शिकायत आने के बाद जल्द ही आगे की कड़ी करवाई किया जायेगा. अभी मामले में जांच किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version