पटना में अपराधियों का दुस्साहस, अपार्टमेंट में घुसकर वकील की बेटी व ससुर के साथ की मारपीट, लूट लिये 60 हजार

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. अपराधियों ने एक वकील के घर में घुसकर बंदूक की नोक पर 60 हजार रुपये लूट लिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 9:57 AM

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 बी के एकमीनार अपार्टमेंट में रहने वाली पटना हाइकोर्ट की वकील श्रुति सिंह की बेटी व हाइकोर्ट के वकील ससुर भूपेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर पिस्टल के बल पर बदमाशों ने 60 हजार रुपये की लूट की. इस दौरान ससुर व पटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार को बदमाशों ने जमीन पर भी पटक दिया. बेटी किसी तरह से उन लोगों से बच कर भागते हुए बाहर निकली और हो-हल्ला की तो लोग जुटे. इसके बाद अपराधी वहां से भागने लगे. इस दौरान उनके पास रहे दो कारतूस गिर गये. पुलिस ने कारतूस को जब्त कर लिया है.

सीसीटीवी में कैंद हुए बदमाश

महिला वकील के बयान के आधार पर दो बदमाशों के खिलाफ कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जिसमें एक के चेहरे पर कुछ नहीं था और दूसरे ने अपने चेहरे को गमछे से ढंक रखा था. साथ ही दोनों बदमाशों का पहनावा भी अच्छे घर का लग रहा था. उन लोगों ने सफेद रंग का कपड़ा पहन रखा था.

Also Read: बिहार: चुनाव की तैयारी जदयू ने की तेज, आज से तीन दिनों तक सीएम नीतीश कुमार करेंगे पार्टी सांसदों से मुलाकात
अपार्टमेंट के एक-एक फ्लैट को चेक करते हुए पहुंचे वकील के फ्लैट में

महिला वकील श्रुति सिंह के 102 व 302 नंबर के दो फ्लैट हैं. 102 में वे और उनके पति व वकील इब्राहिम कबीर रहते हैं. जबकि फ्लैट नंबर 302 में वकील श्रुति सिंह के ससुर भूपेंद्र कुमार व बेटी रहती हैं. 29 जून की रात करीब 10:28 बजे अपार्टमेंट में दो हथियारबंद बदमाश घुसे और हर फ्लैट का दरवाजा बाहर से खोलकर देखने लगे. लेकिन सभी फ्लैट का दरवाजा बंद था. इस दौरान वे दोनों तीसरे तल्ले पर फ्लैट नंबर 302 में चले गये और बाहर से गेट खोला, तो खुल गया. इसके बाद दोनों फ्लैट के अंदर प्रवेश कर गये और वकील के ससुर व बेटी पर पिस्टल तान दी. इसका ससुर व बेटी ने विरोध किया, तो दोनों के साथ मारपीट की. ससुर को धकेल दिया और आलमारी में रखे 60 हजार रुपयों को निकाल कर भागने लगे. इतने में वकील की बेटी बाहर निकल गयी और उसने हो-हल्ला कर दिया, तो 102 अपार्टमेंट में रह रही श्रुति सिंह व उनके पति भी बाहर निकले. साथ की कई फ्लैटधारक भी बाहर आ गये. इसके बाद दोनों बदमाश किसी तरह से वहां से निकल भागने में सफल रहे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version