Patna के मसौढ़ी में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 2 गुटों के वर्चस्व के लड़ाई से दहशत में लोग
Patna के मसौढ़ी में अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. पुलिस घटना जांच में जुट गई है. वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार दो गुटों के बीच इलाके में वर्चस्व को लेकर ये फायरिंग की घटना हुई है.
पटना. राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध नहीं थम रहा है. ताजा मामला राजधानी Patna के मसौढ़ी का है. यहां अपराधियों ने 5 से 6 राउंड फायरिंग की है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
फायरिंग से लोगों में दहशत
मामला पटना के मसौढ़ी स्थित गांधी मैदान का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चार बाइक पर सवार करीब 10 की संख्या में अपराधी गांधी मैदान के पास पहुंचे थे. इसके बाद अपराधियों ने दशहत फैलाने के नीयत से 5 से 6 राउंड फायरिंग की. उसके बाद बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार दो गुटों के बीच इलाके में वर्चस्व को लेकर ये फायरिंग की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना दलबल के साथ पहुंच गई. घटना की जांच में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं.
‘जल्द होगी गिरफ्तारी’
स्थानीय लोगों के अनुसार बीते सोमवार को भी मारपीट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस घटना से संबंधित कुछ अपराधियों का हथियार लहराते फोटो भी वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस दावा कर रही है कि सभी उपद्रवियों की पहचान करने के बाद जल्द सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. अभी पूछताछ जारी है.