बिहार के पटना में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों के अंदर पटना सिटी से लेकर बिहटा तक में फायरिंग की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि पटना सिटी के मेहदीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर मुहल्ला में रविवार की देर रात हुई. गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी है. जबकि दूसरा जख्मी हो गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिए है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एकंगरसराय निवासी 45 वर्षीय शशि भूषण प्रसाद राजमिस्त्री का काम करता है. वो ठेकेदार के बने शेडनुमा मकान में चौकी पर बैठा था, तभी बदमाशों ने विष्णु नामक युवक को टार्गेट कर फायरिंग की. गोली आकर उसके सिर में लगी और मौत हो गयी है. फायरिंग में विष्णु जख्मी है जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया मामले में छानबीन की जा रही है. जख्मी के खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज है.
पटना से सटे बिहटा में भी रविवार के देर रात अपराधियों ने अमहरा गांव में घर के बाहर बैठे जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे. इस घटना में एक जमीन कारोबारी की नातिन भी घायल हो गयी है. उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के अमहरा गांव निवासी 50 वर्षीय सुनील साव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद, लोगों ने बिहटा-औरंगाबाद मुख्य पथ और बिहटा बिक्रम मुख्य पथ को आगजनी कर कई घंटों तक जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को अस्पताल से पुलिस की मौजूदगी में लेकर घर जाए. बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनू कुमारी ने लोगों को शांत कराया.
Also Read: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज होगी महागठबंधन विधायक दल की बैठक, विपक्ष से निपटने की बनेगी रणनीति
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनू कुमारी ने बताया कि अमहारा के जमीन कारोबारी सुनील साव की हत्या बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. घटना में उनकी नातिन भी घायल हुई है. आक्रोशित लोग शव को अस्पताल से घर लेकर चले गए हैं. पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है. घटना स्थल पर गोली का सात खोखा मिला है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.