21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: दुस्साहसी अपराधियों ने दवा दुकान में हथियार के बल पर की लूटपाट, देखें लूट का पूरा वीडियो

Patna में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. अपराधी खुलेआम अपराध करने से नहीं कतरा रहे हैं. रविवार को अपराधियों ने गर्दनीबाग के न्यू बाईपास स्थित एक दवा दुकान में हथियार के बल पर एक स्टाफ को बंधक बना लिया. इसके बाद जमकर लूटपाट की. पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.

Patna में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. अपराधी खुलेआम अपराध करने से नहीं कतरा रहे हैं. रविवार को अपराधियों ने गर्दनीबाग के न्यू बाईपास स्थित एक दवा दुकान में हथियार के बल पर एक स्टाफ को बंधक बना लिया. इसके बाद जमकर लूटपाट की. कैश काउंटर में भारी मात्रा में कैश रखा था, उसे उड़ा ले गए. साथ ही, जाते-जाते शोर करने पर गोली मारने की धमकी देते हुए चले गए. ये पूरी घटना दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बेखौफ दिखे चारो अपराधी

घटना अनीसाबाद स्थित न्यू बाईपास पर मेडिकामेंटो नाम के दवा दुकान में हुई है. सीसीटीवी फूटेज में देखा जा सकता है कि दुकान में लूट करने आए चार अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. वो दुकान में आराम से आते हैं और बंदूक दिखाकर स्टाफ को बंधक बना लेते हैं. अपराधी आराम से कैश काउंटर से 20 हजार रुपये कैश लेकर निकल जाते हैं. वीडियो देखकर लगता है कि अपराधी पहले भी दुकान में कई बार आ चुके थे. उन्हें दुकान के हर लोकेशन की जानकारी थी. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनी टीम

अपराधियों के जाने के बाद घटना की जानकारी दुकान के स्टाफ ने मालिक धीरज कुमार को दी. इसके बाद धीरज गर्दनीबाग थाना पहुंचकर चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर कैद है. इसी के आधार पर जांच किया जा रहा है. इसके साथ ही, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. दुकानदार शाम सात बजे ही दुकान बंद कर घर निकल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें