51 हजार दीपों से जगमगाया पटना का डाकबंगला चौराहा, प्राण-प्रतिष्ठा के बाद सड़कों पर उमड़े जनसैलाब की देखें फोटो
पटना के डाकबंगला से बुद्ध स्मृति पार्क तक की सड़क दीयों की झिलमिलाहट से आंखों को चकाचौंध कर रही हैं. इस दौरान सड़कों पर लोगों का भी जन सैलाब उमड़ पड़ा.
पांच सौ वर्षों में शायद यह पहला मौका था जब द्वादशी की रात को दिवाली पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई. आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा पूजा की गई तो दुनिया भर के सनातन धर्म के अनुयायियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल था.
पटना में भी लोग राम की भक्ति में डूब गए. डाकबंगला चौराहे को श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में राममय में तबदील हो गया था. शाम चार बजे से लोग डाकबंगला चौराहे पर जुटने लगे थे. जय श्री राम के जय घोष से गुंजता रहा.
शाम में राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर ने 51 हजार दीपों के दीपोत्सव की शुरुआत मंच पर दीप प्रज्वलन से की. उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी, अभिनंदन समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह बबलू भी थे.
एक बार पुनः शंखनाद के बीच दीपोत्सव की झलक पटनावासियों को अचंभित करने वाला था, इसके साथ ही पटाखों की झिलमिल छटा लोगों के उत्साह को व्यक्त करने वाला था. ऐसी दीपावली पटना में पहली बार देखी गई जहां एक ओर एक साथ 51 हजार दीपों से डाकबंगला से बुद्ध स्मृति पार्क तक की सड़क दीयों की झिलमिलाहट से आंखों को चकाचौंध कर रहे थे.
वहीं, दूसरी ओर भजन के साथ आसमान में रंगारंग आतिशबाजी लोगों के मन को लुभा रही थी, जो कोई भी मंच के सामने आया वो आगे बढ़ने की बजाय अपनी जगह पर रुक कर संगीत और कोलकाता से बुलाये गये राम दरबार के कलाकारों के आकर्षक स्वरूप को देख रहा था.
सब अपने मोबाइल में इस अविस्मरणीय दृश्य को संजो कर रखना चाहता था. हज़ारों की संख्या में राम भक्त हाथों में भगवा ध्वज और मुंह पर जय श्री राम के नारे के साथ डाकबंगला चौराहे पर आज इस ऐतिहासिक दिन के गवाह बने.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आज गौरवान्वित होने का दिन है. आज से प्रभु श्रीराम टेंट में नहीं अपने भव्य मंदिर में विराज रहे हैं. इसके पूर्व उन्होंने एसके पुरी स्थित शिव मंदिर पार्क में सुंदरकांड का पाठ एवं भंडारा का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सनातनियों के सदियों के संघर्ष और बलिदान का सुफल है कि आज अयोध्या में नव निर्मित भव्य मंदिर में श्रीराम लला विराजमान हुए हैं.