डेंगू से संक्रमित पटना डीएम को देखने अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, आनन-फानन में बुलाई गयी हाई लेवल मीटिंग
पिछले चार दिनों से पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह खुद डेंगू से संक्रमित हैं. उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा है. प्लैनेट्स में अचानक काफी कमी आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें प्लेटल्स चढ़ाया गया. अभी उनकी हालत सामान्य बतायी जा रही है.
पटना. बिहार में डेंगू की स्थिति भयावह होती जा रही है. राजधानी पटना में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पटना में डेंगू के कुल 96 पीड़ित ही अब तक सामने आए हैं. जिला संक्रामक रोग अधिकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल एनमसीएच और पीएमसीएच में अब तक 11 लोग ही भर्ती हुए हैं, लेकिन निजी अस्पतालों में अब तक 30 से ज्यादा मरीज भर्ती होकर इलाज कर रहे हैं. पिछले चार दिनों से पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह खुद डेंगू से संक्रमित हैं. उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा है.
प्लैनेट्स में अचानक कमी आने पर अस्पताल में हुए थे भर्ती
प्लैनेट्स में अचानक काफी कमी आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें प्लेटल्स चढ़ाया गया. अभी उनकी हालत सामान्य बतायी जा रही है. आज उनसे मिलने सीएम नीतीश कुमार पारस हॉस्पिटल पहुंचे थे. सीएम नीतीश कुमार ने डीएम के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डॉक्टरों की टीम से ली. पटना के डीएम जब डेंगू से पीड़ित हुए तब जाकर सरकार की नींद टूटी और आनन-फानन में डेंगू की रोकथाम के लिए हाई लेवल बैठक एक अणे मार्ग स्थित संवाद में बुलायी गयी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के अलावे स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
जानकारी मिलते ही सीएम नीतीश कुमार हालचाल लेने पहुंचे पारस
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार लगता है. सुबह से ही सीएम नीतीश जनता दरबार कार्यक्रम में व्यस्त थे. फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे, तभी उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि पटना के डीएम को डेंगू हो गया है. वे पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती हैं. जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश कुमार सीधा डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह से मिलने पारस हॉस्पिटल पहुंचे. सीएम नीतीश ने डीएम के स्वास्थ्य संबंधी डॉक्टरों की टीम से जानकारी ली. पारस के डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पटना डीएम की हालत अब पहले से बेहतर है. इनके प्लैनेट्स में काफी कमी आ गई थी, जिसके बाद प्लेटल्स चढ़ाया गया है. अभी भी इनका इलाज पारस में चल रहा है.
डेंगू की रोकथाम को लेकर बुलाई हाई लेवल बैठक
डीएम से मिलने के बाद सीएम नीतीश ने आनन-फानन में डेंगू की रोकथाम को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे, जिन्हें मुख्यमंत्री ने डेंगू को रोकने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बाद पिछले कई दिनों से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में इसके रोकथाम के लिए सभी जरुरी काम किये जाये.