16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के RPS मोड़ के पास चल रहा था फर्जी हलका कार्यालय, एक दलाल धराया, राजस्व कर्मचारी निलंबित

Bihar news (Patna): बिहार की राजधानी पटना में संपतचक अंचल के सीओ अवैध रूप से शहर में समानांतर अंचल कार्यालय चला रहे थे. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि आरपीएस मोड के पास अवैध तरीके से चलाये जा रहे एक हल्का कार्यालय का भंडाफोड़ हुआ है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

पटना: दानापुर आरपीएस मोड़ के पास स्थित बालाजी होम्स के तीसरे तल पर में चल रहे अवैध हलका कार्यालय पर दानापुर एसडीओ प्रदीप कुमार सिंह ने गुरुवार की दोपहर तीन बजे छापेमारी की. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को लगभग एक सप्ताह आरपीएस मोड़ के पास बालाजी होम्स बिल्डिंग के तीसरे तल पर एम कॉर्पोरेशन हलका का अवैध कार्यालय संचालित करने की सूचना मिली थी. उसी समय से इस पर नजर रखी जा रही थी.

राजस्व कर्मचारी को किया गया निलंबित

गुरुवार को डीएम के आदेश के बाद छापेमारी में पता चला कि उमेश ठाकुर और अन्य द्वारा अवैध रूप से यह कार्यालय चलाया जा रहा है. इसमें पंकज कुमार (पिता जगदीश ठाकुर) को लैपटॉप और प्रिंटर के साथ पकड़ा गया. इस अवैध हलका कार्यालय में शुद्धि पत्र, हलका में संधारित दाखिल-खारिज पंजी, खतियान और रजिस्टर-2 के दस्तावेज, जमाबंदी पंजी, दाखिल-खारिज व परिमार्जन के आवेदन, अंचल कार्यालय का सील, 14500 रुपये नकद, लैपटॉप और हलका से संबंधित अन्य सरकारी दस्तावेज बरामद हुए. डीएम डॉ सिंह ने एम कॉर्पोरेशन हलका राजस्व कर्मचारी सुनील रजक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

दो दलाल व मकान मालिक पर प्राथमिकी

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि छापेमारी के दौरान वहां काम कराने आये चार व्यक्तियों का बयान लिया गया और उन्हें गवाह बनाया गया है. दोनों दलाल उमेश ठाकुर और पंकज ठाकुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पंकज कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है. उमेश ठाकुर को पकड़ने के छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि एम कॉरपोरेशन हलका दानापुर अनुमंडल के दानापुर अंचल में आता है. मकान मालिक मंटू कुमार के विरुद्ध भी गैर कानूनी कार्य को संरक्षण देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पांच वर्षों से अवैध कार्यालय, करोड़ों की काली कमाई

आरपीएस मोड़ स्थित बालाजी होम्स बिल्डिंग में यह अवैध हलका कार्यालय चार-पांच साल से अधिक से समय से चल रहा था. जलालपुर हल्का की यहां रसीद समेत जमीन संबंधित कार्य किया जाता था. बताया जाता है कि उमेश ठाकुर 25 वर्षों से अंचल कार्यालय में अपना नेटवर्क बनाया हुआ था. प्रत्येक दिन 15-20 लोग जमीन संबंधित कार्य कराने यहां आते थे. उमेश ठाकुर ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है और अपने परिवार के नाम पर जगदेव पथ में जमीन, मकान के साथ अभियंता नगर में भी जमीन है. साथ ही कई लोगों को नाजायज तरीके से हलका में बहाल कराकर कार्य करा रहा था. थाना संख्या 22/24 आदि में जमीन संबंधित कार्य करता था. बिना पैसे लिए कोई कार्य नहीं करता था.

मुन्ना चक में भी अवैध हल्का कार्यालय पर हो चुकी है छापेमारी

इससे पहले संपतचक सीओ की ओर से भी कंकड़बाग के मुन्ना चक में अवैध हलका कार्यालय चलाने के मामले में कार्रवाई की जा चुकी है. बीते 19 नवंबर की छापेमारी में वहां भी एक दलाल को गिरफ्तार किया गया था और कंप्यूर, प्रिंटर व दर्जनों की संख्या में दाखिल-खारिज संबंधित कागजात जब्त किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें