PHOTOS: पटना में चला बुलडोजर तो मची अफरातफरी, सामान लेकर भागने लगे कारोबारी, देखिए तस्वीरें..

पटना में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को ढाहा गया. इस दौरान मछली कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया. सभी अपने-अपने सामान को लेकर भागने लगे. देखिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की तस्वीरें...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 11, 2023 10:33 AM
undefined
Photos: पटना में चला बुलडोजर तो मची अफरातफरी, सामान लेकर भागने लगे कारोबारी, देखिए तस्वीरें.. 10

Patna Encroachment : पटना में अतिक्रमण हटाने का काम तेजी से चल रहा है. शहर में अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को दूसरे दिन भी विशेष अभियान चला. नूतन राजधानी अंचल में चितकोहरा गोलंबर से अनीसाबाद गोलंबर तक सड़क किनारे बने 25 अस्थायी निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया. पांच घंटे तक चले इस अभियान के दौरान सड़क किनारे मछली मार्केट में सामान की जब्ती के दौरान अफरा-तफरी मच गयी.

Photos: पटना में चला बुलडोजर तो मची अफरातफरी, सामान लेकर भागने लगे कारोबारी, देखिए तस्वीरें.. 11

Patna Encroachment : मछली कारोबारी पानी का टब व मछली आइस बॉक्स लेकर भागे. निगम के कर्मियों ने कुछ टब को जब्त कर उसे तोड़ दिया और अतिक्रमण करनेवालों से 13 हजार जुर्माना वसूला गया.

Photos: पटना में चला बुलडोजर तो मची अफरातफरी, सामान लेकर भागने लगे कारोबारी, देखिए तस्वीरें.. 12

Patna Encroachment : कंकड़बाग अंचल में करबिगहिया से धनुकी मोड़ तक चार घंटे तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सड़क पर ठेला लगा कर कारोबार करनेवाले, दुकान के सामान को फुटपाथ पर रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई हुई.

Photos: पटना में चला बुलडोजर तो मची अफरातफरी, सामान लेकर भागने लगे कारोबारी, देखिए तस्वीरें.. 13

Patna Encroachment : प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने मंगलवार को शहर में चल रहे अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी एजेंसी विशेष अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण करनेवालाें के खिलाफ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया है.

Photos: पटना में चला बुलडोजर तो मची अफरातफरी, सामान लेकर भागने लगे कारोबारी, देखिए तस्वीरें.. 14

Patna Encroachment : प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण करनेवालाें पर जुर्माना व प्राथमिकी दर्ज की जाये. नगर निकायों को अस्थायी अतिक्रमण पर पांच हजार रुपये व स्थायी अतिक्रमण करनेवाले पर 20 हजार रुपये जुर्माना करने का प्रावधान है. उन्होंने सभी मुख्य मार्गों व प्रधान मार्गों से अवैध वेडिंग और अवैध पार्किंग को हटाने का निर्देश दिया

Photos: पटना में चला बुलडोजर तो मची अफरातफरी, सामान लेकर भागने लगे कारोबारी, देखिए तस्वीरें.. 15

Patna Encroachment : आयुक्त ने डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा को अभियान में पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को कड़ाई से स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया. पुनः अतिक्रमण नहीं होने देने की प्राथमिक जिम्मेदारी संबंधित थानाध्यक्ष की है.

Photos: पटना में चला बुलडोजर तो मची अफरातफरी, सामान लेकर भागने लगे कारोबारी, देखिए तस्वीरें.. 16

Patna Encroachment : आयुक्त ने कहा कि एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में फॉलोअप टीम लगातार सक्रिय रहे. अतिक्रमण हटाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाये.

Photos: पटना में चला बुलडोजर तो मची अफरातफरी, सामान लेकर भागने लगे कारोबारी, देखिए तस्वीरें.. 17

Patna Encroachment : आयुक्त का निर्देश है कि किसी भी सड़क पर किसी तरह की अनधिकृत व्यावसायिक गतिविधि की स्वीकृति नहीं दी जाये. एसडीओ व नगर कार्यपालक पदाधिकारी अभियान चलाने से पहले क्षेत्र में माइकिंग कराएं.

Photos: पटना में चला बुलडोजर तो मची अफरातफरी, सामान लेकर भागने लगे कारोबारी, देखिए तस्वीरें.. 18

Patna Encroachment : आयुक्त ने कहा कि इन्कम टैक्स गोलंबर से सगुना मोड़ तक नियमित अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाये. इसके अलावा खगौल नहर रोड, अटल पथ, चितकोहरा, गर्दनीबाग, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, चिरैयाटांड पुल, बांकीपुर, कुम्हरार, न्यू बाइपास, अशोक राजपथ, पटना सिटी सहित अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version