26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट विवाद: बिहार में डेढ़ दर्जन परीक्षार्थियों को खोज रही पुलिस! दिल्ली स्थित NTA दफ्तर जाएगी EOU की टीम

नीट पेपर विवाद मामले में जांच जारी है. बिहार में अब डेढ दर्जन और परीक्षार्थियों को पुलिस खोज रही है.

नीट विवाद: नीट (यूजी) के कथित पेपर लीक मामले में सॉल्वर गैंग के संपर्क में रहे अभ्यर्थियों से मंगलवार से पूछताछ शुरू होगी. लगातार दो दिनों तक चलने वाली पूछताछ के लिए नौ अभ्यर्थियों को इओयू कार्यालय बुलाया गया है. पुलिस को साल्वर गिरोह के पास से 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे, जिनमें चार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. शेष नौ परीक्षार्थियों की जानकारी बुधवार की रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भेजी थी जिसके बाद सभी को नोटिस जारी कर अभिभावकों के साथ बुलाया गया है. वहीं आर्थिक अपराध ईकाई की एक टीम दिल्ली भी रवाना होने वाली है. एनटीए कार्यालय जाकर प्रश्न-पत्र की मूल कॉपी की मांग इओयू के अधिकारी कर सकते हैं.

डेढ़ दर्जन अन्य परीक्षार्थियों की तलाश जारी

पुलिस जांच के अनुसार, पटना के खेमनीचक के लर्न ब्वॉइज हॉस्टल एवं लर्न प्ले स्कूल में करीब 25-30 परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले चार और पांच मई की रात इकट्ठा कर प्रश्न-पत्र के उत्तर रटवाये गये थे. अभी तक जांच टीम को इनमें से 13 की जानकारी मिली है, शेष एक से डेढ़ दर्जन परीक्षार्थियों की तलाश जारी है. इसके लिए स्कूल और आसपास के वीडियो फुटेज भी निकाले गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में जले हुए प्रश्न-पत्र और अन्य दस्तावेज भी मिले थे, जिसे एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपित नीतीश कुमार, अमित आनंद और जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु से भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी है. उनसे मिली जानकारी के आधार पर भी शेष परीक्षार्थियों की तलाश की जा रही है.

ALSO READ: बंगाल रेल हादसा: बिहार के अनिल कुमार थे मालगाड़ी के लोको पायलट, ट्रेनों की टक्कर में हुई मौत

सॉल्वर गिरोह से इओयू की पूछताछ

इसके अलावा एनटीए से भी जानकारी मांगी गई है. सूत्र बताते हैं कि साल्वर गिरोह से जुड़े तीनों आरोपितों ने पूछताछ में नीट परीक्षा पास कराने के लिए क्या सौदा तय किया था, इसकी बात भी पुलिस के समक्ष कबूली गयी है. इओयू साल्वर गिरोह से उनके जुड़ाव के बारे में सवाल करेगी. इसका पता भी लगाया जायेगा कि उत्तर रटवाने वाली टोली में यह नौ परीक्षार्थी भी शामिल थे या नहीं?

दिल्ली जाएगी इओयू की एक टीम

इधर, इओयू की एक टीम एक-दो दिन में जांच के लिए दिल्ली भी जायेगी. इओयू को अभी तक नीट के प्रश्न-पत्र की मूल कॉपी नहीं मिली है. ऐसे में इओयू के अधिकारी खुद एनटीए कार्यालय जाकर उनसे जले हुए प्रश्न-पत्र के अवशेष के आधार पर प्रश्न-पत्र की मूल कॉपी मांग सकते हैं. अभी तक पेपर लीक मामले में पुलिस की टीम ने करीब 60 लोगों से पूछताछ की है, जिनमें चार से पांच बिहार के बाहर के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें