स्पिरिट में केमिकल और रंग मिलाकर बना रहे थे नकली शराब, विभिन्न ब्रांडों के रैपर ढक्कन व बोतलें बरामद
पटना के दानापुर में शराब तस्कर ने अपने घर में ही अंग्रेजी नकली शराब बनाने का धंधा किया जा रहा था और सामुदायिक भवन में भी रात के अंधेरे में अंग्रेजी नकली शराब बनायी जा रही थी. शराब बनाते हुए देवमुनी देवी, मधु देवी व अंशु देवी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.
पटना के दानापुर स्पिरिट में केमिकल और रंग मिलाकर नकली अंग्रेजी शराब बनाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़ किया है. शाहपुर थाने के दियारा के गंगहारा के देवचंद्र भगत टोला में राजू राय के घर व सामुदायिक भवन में यह अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्टरी चल रही थी. मंगलवार की देर रात शाहपुर पुलिस ने गंगहारा के देवचंद्र भगत के टोला निवासी राजू राय के घर छापेमारी की. 155 लीटर स्पिरिट, विभिन्न ब्रांड के रैपर, ढक्कन व करीब 429 शराब की बोतलें बरामद की गयी हैं.
शराब बनाते हुए तीन महिलाएं देवमुनी देवी, मधु देवी व अंशु देवी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुख्य सरगना राजू राय समेत 11 लोग फरार हैं. 14 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि राजू राय के घर में अंग्रेजी नकली शराब बनाने का धंधा किया जा रहा था और सामुदायिक भवन में भी रात के अंधेरे में अंग्रेजी नकली शराब बनायी जा रही थी. शराब बनाते हुए देवमुनी देवी, मधु देवी व अंशु देवी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि राजू राय के मकान को सील कर दिया गया. आलम ने बताया कि नकली शराब बनाने के मुख्य सरगना राजू राय समेत 14 लोगों के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है. सभी 11 फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन में किसके निर्देश पर नकली अंग्रेजी शराब बनाने का धंधा किया जा रहा था. इसका पता किया जा रहा है.
विभिन्न ब्रांडों के रैपर ढक्कन और शराब की बोतलें बरामद
जानकारी के अनुसार, धंधेबाज स्पिरिट में केमिकल व रंग मिलाकर नकली अंग्रेजी शराब तैयार करते हैं. फिर से बोतलों में भर कर उस पर नकली लेवल, ढक्कन व नकली क्यूआर कोड लगाकर असली अंग्रेजी शराब के रूप में बेचते हैं. थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि दियारे के गंगहारा पंचायत के देवचंद्र भगत टोला में अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्टरी चल रही है.
Also Read: बिहार में पुलिसकर्मियों का तबादला, आईजी ने पटना और नालंदा के 1771 जवानों को किया इधर से उधर
सूचना के आधार पर टीम गठित कर मंगलवार की देर रात गंगहारा के देवचंद्र भगत टोले को चारों ओर से घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. राजू राय व सामुदायिक भवन में छापेमारी कर चार गैलन में 155 लीटर स्पिरिट, 45 किलो नौशादर, 836 खाली पाउच, विभिन्न ब्रांड के 3,808 रैपर, 1,312 पीस ढक्कन व उपकरण बरामद किये गये हैं. वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शराब के धंधेबाज फरार हो गए.