पटना में दिखा फैशन का जलवा, आर्यमन राज को मिला मिस्टर बिहार का खिताब, नेशनल लेवल के लिए किया क्वालिफाई

पटना में आई ग्लैम फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में मिस्टर एंड मिस बिहार ब्यूटी एंड मेल पेजेंट 2022-23 के लिए राजधानी पटना के आर्यमन राज को मिस्टर बिहार का खिताब मिला. वहीं दिशा गुप्ता को मिस बिहार का ताज और छपरा के रहने वाले अविनाश गोस्वामी मिस्टर टॉप मॉडल बिहार का खिताब मिला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2022 7:09 AM

पटना में आई ग्लैम फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में मिस्टर एंड मिस बिहार ब्यूटी एंड मेल पेजेंट 2022-23 के लिए राजधानी पटना के आर्यमन राज को मिस्टर बिहार का खिताब मिला. वहीं पटना की दिशा गुप्ता को मिस बिहार का ताज मिला है. इसके साथ ही, छपरा के रहने वाले अविनाश गोस्वामी आई गलैंम के मिस्टर टॉप मॉडल बिहार चुने गये. गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता का हर वर्ष आयोजन किया जाता है. इसमें बिहार के अलग-अलग जिलों के प्रतिनीधि शामिल होते हैं. इस प्रतियोगिता के विजेता का सीधे नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन होता है.

नवंबर में मांगा गया था आवेदन

प्रतियोगिता में मिस्टर बिहार का पुरस्कार पाने वाले आर्यमान राज ने बताया कि प्रतियोगिता के अलग-अलग कैटेगरी के लिए नवंबर में आवेदन मांगे गए थे. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बिहार भर से आवेदन किया था. मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों की पहले स्क्रीनिंग की गयी. इसके बाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया. उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों की सोच बदल रही है. पहले ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन केवल बड़े शहरों में होता इससे बिहार के लोगों को बेहतर मौका नहीं मिल पाता था. अब युवाओं को अच्छा प्लेटफॉर्म मिल रहा है.

प्रतियोगिता में 140 प्रतिभागी फाइनल राउंड में पहुंचे

जज की भूमिका में पंकज खरबंदा, सागर झा, पिछले साल के मिस्टर बिहार सौरव सिंह, सोनालिका पांचा आदि मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में 140 प्रतिभागी फाइनल राउंड में पहुंचे थे. इसके बाद मेल फिमेल राउंड हुआ. इसमें तीन विजेता घोषित हुए. वहीं पुरुष राउंड में तीन लोग विजेता बनें. मिस्टर बिहार कैटेगरी टाइटल होल्डर क्रमश: मिस्टर बिहार आर्यन राज, मिस्टर फेस ऑफ बिहार हर्ष प्रकाश व मिस्टर टॉप मॉडल बिहार अविनाश गोस्वामी चुने गये. इसके साथ ही मिस बिहार कटैगरी में मिस बिहार दिशा गुप्ता, मिस फेस ऑफ बिहार निशा गुप्ता और मिस टॉप मॉडल बिहार प्रिया वर्मा चुनी गयी. रनरअप तौहीद युनुस को चुना गया बेतिया के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version