Loading election data...

पटना: गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग, 20 बीघा से अधिक फसल जलकर राख, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

पटना के फुलवारीशरीफ में भीषण गर्मी और तपिश के इस मौसम में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल लगातार आग लगने से जलकर राख हो जा रही है. इसी कड़ी में प्रखंड के ढिबरा गांव में रविवार की दोपहर अचानक खेतों में आग लग गयी. करीब 20 बीघे से अधिक गेहूं की तैयार फसल धू-धू कर आग की लपटों में जलकर राख हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 7:24 PM

पटना के फुलवारीशरीफ में भीषण गर्मी और तपिश के इस मौसम में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल लगातार आग लगने से जलकर राख हो जा रही है. इसी कड़ी में प्रखंड के ढिबरा गांव में रविवार की दोपहर अचानक खेतों में आग लग गयी. देखते ही देखते कई किसानों के करीब 20 बीघे से अधिक गेहूं की तैयार फसल धू-धू कर आग की लपटों में जलकर राख हो गयी. आग लगी देख गांव वाले चारों ओर से दौड़े लेकिन चाह कर भी कुछ नहीं कर पाये. हवा के तेज झोंके के चलते देखते-देखते फसल जल कर राख हो गयी. तेज उठती आग की लपटें और धुएं के गुबार से आसपास के इलाके में अंधेरा छा गया.

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना की जानकारी देते हुए गांव के ही एक किसान ने बताया कि रविवार की दोपहर गांव के एक खेत में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई.आग लगने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली गांव के लोग आग को बुझाने के लिए खेत की तरफ दौड़ने लगे.

Also Read: नीतीश कुमार से दूरी.. तेजस्वी से दोस्ती.. चिराग पासवान इफ्तार पार्टी में हुए शामिल, भाजपा ने साफ कहा ‘ना’
गांव के लोगों ने मांगा मुआवजा

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. हालांकि जब तक अग्निशमन विभाग दमकल गाड़ी लेकर वहां पहुंचा तब तक खून पसीने और कर्ज के रुपये से लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी. गांव के ही एक किसान ने बताया कि रविवार की दोपहर एक खेत में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गयी. किसानों ने बताया कि इस अगलगी में सुबोध कुमार, अशोक कुमार, सुजीत कुमार, धूमल सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक किसानों को नुकसान हुआ है. भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने बताया कि पार्टी की पांच सदस्यीय टीम ने घटना स्थल का दौरा किया. जिनमें कामरेड सरीफा मांझी, मंटू साह, अनिल कुमार चंद्रवंशी, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने पीड़ित किसान परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया और सरकार से किसानों को समुचित मुआवजा दिलाने की पुरजोर मांग की है.

Next Article

Exit mobile version