Loading election data...

Patna Fire News: आग लगते होटल की छत से कूदने लगे लोग, 20 घायल PMCH में भर्ती, 45 का रेस्क्यू, जानें ताजा अपडेट

Patna Fire News: पटना जंक्शन के पास बड़ी आगलगी की घटना हुई है. इसमें अभी तक छह लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. जबकि, 20 लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है. इस घटना में 45 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

By Madhuresh Narayan | April 25, 2024 3:19 PM
an image

Patna Fire News: बिहार की राजधानी पटना में आज एक बड़ी आगलगी की घटना हुई है. जंक्शन से केवल 50 मीटर की दूरी पर पाल होटल में अचानक आज सुबह आग लग गयी. इस आग ने आपसाप के तीन होटलों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में छह लोगों के मारे जाने की सूचना है. हालांकि, अभी राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. आग पर दो घंटे की कड़ी मश्कत के बाद काबू पा लिया गया है. NDRF बिहटा से 50 जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं. घटना स्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि आग ने मिनटों में विकराल रुप ले लिया. घटना के वक्त कई लोग होटल के ऊपर से कूदकर खुद को बचा रहे थे. पुलिस के अनुसार, सभी छह मृतकों के डेड बॉडी पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) भेज दिया गया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. मृतकों में कैमूर के रहने वाले दिनेश सिंह भी हैं. वो पाल होटल के कर्मचारी थे.

पीएमसीएच में अफरा-तफरी का माहौल

सिटी एसपी सेंट्रल सत्यप्रकाश ने बताया कि घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. करीब 20 लोगों को अभी तक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. फायर ब्रिगेड की 51 गाड़ियों का पानी आग बुझाने में लगा था. 45 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. दूसरी तरफ, घायलों के पहुंचने से पीएमसीएच में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. बर्न वार्ड में चीख-पुकार मची हुई है. वहां मौजूद एक डॉक्टर ने बताया कि घायलों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. कुछ मरीजों को हल्की चोट आयी है. जबकि, कई बुरी तरह से झुलस गए हैं. इसमें दो मरीजों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. करीब 12 लोगों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. घालयों के पूरे इलाज की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: Nestle India ने पहली तिमाही में की 934 करोड़ की बंपर कमाई, झोली भरकर मिलेगा डिविडेंड

फॉरेंसिक टीम कर रही है घटना स्थल की जांच

रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम पहुंच गयी है. टीम के द्वारा आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से चार मंजिल की इस होटल में फंसे लोगों को निकाला गया.

(रिपोर्ट: सूरज कुमार)

Exit mobile version