Loading election data...

पटना में गोलीबारी: मुखिया पति व अन्य गुट में क्यों छिड़ा विवाद, कैसे शुरू हुई फायरिंग? पूरी कहानी जानें…

Patna Firing News: पटना में मुखिया पति और एक अन्य गुट में विवाद छिड़ा. गाड़ी लगाने का यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी. वहीं इस दौरान 5 लोगों को गोली लगी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी..

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 6:51 AM

Patna Firing News: पटना के फतुहा अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में गाड़ी लगाने के मामूली विवाद में जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें पांच लोगों को गोली लग गयी. दो लोगों की इसमें मौत हो गयी वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं. गोलीबारी और मौत की घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपित के घर और मैरेज हॉल को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने घर के अंदर से किसी तरह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. पूरा इलाका फिलहाल पुलिस छावनी में बदल गया है.

व्यायामशाला की जमीन को लेकर विवाद…

बताया जाता है कि जेठुली निवासी उमेश राय और चन्द्रिका राय के बीच व्यायामशाला की जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. व्यायामशाला में फिलहाल गाड़ियों की पार्किंग भी की जाती थी. उनकी भावज मुखिया अंजू देवी द्वारा वहां कैमरा भी लगाया गया था. रविवार को मुखिया के पति बच्चा राय उर्फ सतीश राय रोड पर गिट्टी गिरा रहे थे. इसी बीच चंद्रिका राय से गाड़ी लगाने को लेकर उनकी कहासुनी हो गयी. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं. इस दौरान बीच-बचाव करने आये पांच लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये.

इन दो लोगों की हुई मौत…

घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सबको पटना रेफर कर दिया. रास्ते में ही हरेंद्र राय के बेटे रौशन कुमार (20 वर्ष) और प्रमोद राय के बेटे गौतम कुमार (22 वर्ष) की मौत हो गयी. वही तीन अन्य घायलों मुंद्रिका राय, चंद्रिका राय और नगेंद्र राय का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. इनमे चंद्रिका और मुंद्रिका की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दोनों की छाती में गोली लगी है.

Also Read: Patna Firing News: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, 50 राउंड फायरिंग में 2 लोगों की मौत, 8 गिरफ्तार
दो लोगों की हालत नाजुक

टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक रौशन के बाएं पैर में गोली लगी है. गोली से पैर पूरा फट गया है. देखने से प्रतीत हो रहा है कि रायफल की गोली लगी है और खून निकलने की वजह से मौत हुई है. वहीं चंद्रिका और मुंद्रिका राय पेट में गोली लगी है, जिसका ऑपरेशन किया जा रहा है. दोनों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वहीं नगेंद्र राय के दायें कंधे पर एक गोली लगी है. वह खतरे से बाहर हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version