Loading election data...

पटना : गंगा नदी में नहाने के दौरान पांच दोस्त बहे, तीन की डूबने से मौत

गंगा में डूबने की घटना लगातार तीसरे दिन हुई है. ताजा मामला पटना से सटे मोकामा का है. यहां नदी में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गयी. घटना मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के महादेव स्थान गंगा घाट की है. यहां पांच दोस्त एक साथ गंगा में नहा रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2023 3:36 PM

पटना. गंगा में डूबने की घटना लगातार तीसरे दिन हुई है. ताजा मामला पटना से सटे मोकामा का है. यहां नदी में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गयी. घटना मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के महादेव स्थान गंगा घाट की है. यहां पांच दोस्त एक साथ गंगा में नहा रहे थे. इसी दौरान एक के बाद एक सभी डूबने लगे. तीन युवकों के शव बरामद हो गये हैं. दो को बचा लिया गया है. पिछले तीन दिनों के दौरान गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब कर मरने की यह तीसरी घटना है.

पांच दोस्त गुरुवार को नदी में नहाने के लिए गये थे

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पांच दोस्त गुरुवार को नदी में नहाने के लिए गये थे. इसी क्रम में सभी गहरे पानी में चले गये. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. गंगा घाट पर मौजूद लोग दो युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन तीन युवक गहरे पानी में डूब गये. तीनों एक ही मुहल्ले के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. इस हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

सभी एक ही मोहल्ले के 

तीनों मृतक युवकों की पहचान श्याम कुमार, शिवम कुमार और आयुष कुमार के रूप में की गयी है. तीनों के शव को गंगा नदी से बरामद कर लिया गया है. घटना की जानकारी मोकामा पुलिस दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. मोकामा में इससे पहले भी चैती छठ पूजा के शुरू होने वाले दिन एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी. त्योहार के माहौल में युवक की मौत के बाद मातम पसर गया.

Next Article

Exit mobile version