13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली 2023: पटना का फ्लाइट टिकट 13000 तक, जानिए किस एक दिन का टिकट पड़ रहा अधिक महंगा और क्या है वजह…

Flight Ticket Price : होली पर दिल्ली व बेंगलुरु से पटना आने का हवाई किराया सुनकर ही लोग हैरान हैं. 12 से 13 हजार रूपए खर्च करके लोगों को पटना तक का सफर करना पड़ रहा है. जानिए आखिर क्यों बढ़ गए टिकट के दाम और क्या है वजह..

Flight Ticket Price : होली पर दिल्ली व बेंगलुरु से पटना आने का हवाई किराया 12 हजार और चेन्नई व हैदराबाद से पटना आने का हवाई किराया 13 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है. दिल्ली के लिए यह सामान्य से चार गुना और हैदराबाद व कोलकाता के लिए तीन गुना, जबकि बेंगलुरु, चेन्नई और मुंबई के लिए ढाई गुना हो चुका है.

चार मार्च को क्यों है सबसे अधिक किराया

चार मार्च को हवाई किराया दर सर्वाधिक है. इसकी वजह पांच मार्च को रविवार होना और सात मार्च से होली की छुट्टी होना है. इसके कारण महज एक दिन की छुट्टी लेने पर लोगों को होली में घर आने का अवसर मिल जा रहा है. इसलिए चार मार्च के लिए टिकटों की सबसे अधिक मांग है और इसी दिन हवाई टिकटों को दाम सबसे अधिक है.

क्यों और कब बढ़ते हैं टिकट के दाम

सोमवार को कार्यदिवस हाेने से रविवार को महानगरों से पटना आने वालों की संख्या कम है, जिससे रविवार के टिकट के दाम कम हैं. हालांकि, आम तौर पर रविवार को टिकटों के दाम सबसे अधिक होते हैं. सोमवार को टिकटों की कीमत में फिर से वृद्धि दिखती है, जिसकी वजह मंगल व बुधवार को होली की छुट्टी होना है. मंगलवार को होलिका दहन होने के कारण हवाई टिकट की कीमत कम है, क्योंकि होली पर घर आने वाले अधिकतर लोग उससे पहले ही पटना पहुंच जाना चाहते हैं.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में इस बार मार्च से ही चलेगी लू, मई तक गर्मी करेगी परेशान, इन जिलों के लिए आई रिपोर्ट…
पटना आने का हवाई किराया

शहर- 4 मार्च – 5 मार्च- 6 मार्च- 7 मार्च

  • दिल्ली-12151-7424-9211-7424

  • मुंबई-11832-9453-6174-7097

  • चेन्नई-13323-10226-8126-8179

  • हैदराबाद -13507-11610-10008-7628

  • बेंगलुरू-12352-9733-8419-7973

  • कोलकाता-6404-6036-5374-4541

दिल्ली-पटना बस सेवा की आधी से अधिक सीटें फुल

दिल्ली से पटना आने वाली बीएसआरटीसी की बस सेवा की आधी से ज्यादा टिकट फुल हो चुके हैं. दिल्ली से दो बसें पटना आती हैं. इनमें एक स्लीपर है, जबकि दूसरा सीटर है. स्लीपर में 51 सीटें हैं और दिल्ली से पटना का इसका किराया 1650 रुपये है, जबकि स्लीपर में 42 सीटे हैं और दिल्ली से पटना का इसका किराया 1900 रुपये है . दोनों बसों के आधी से ज्यादा टिकट बुधवार शाम तक फुल हो चुके थे . इसकी बड़ी वजह ट्रेनों में नो रूम और विमानों के टिकटों की बहुत ऊंची कीमतों पर मिलना है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें