गंगा की लहरों के बीच नए साल में लोग जश्न मना सकेंगे. दरअसल, फिर से महात्मा गांधी घाट पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में पार्टी करने का मौका मिलने वाला है. पर्यटन मंत्री जिवेश कुमार ने विभागीय समीक्षा के दौरान फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को जल्द खोलने का निर्देश दिया है. पर्यटन मंत्री ने एक सप्ताह में रिपोर्ट भी तलब की है. मंत्री ने अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट मांगी है ताकि रेस्टोरेंट शुरू करने पर फैसला लिया जा सके.
Also Read: Rajgir Glass Bridge: बिहार में चीन जैसा ग्लास ब्रिज, राजगीर में Skywalk को रोमांच और वादियों का नजारा, जानें कब होगा शुरू
बिहार की राजधानी पटना का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (MV Ganga Vihar) सालों से बंद पड़ा है. इसको लेकर पहले भी टेंडर की प्रक्रिया हुई है. लेकिन, विभागीय स्तर पर किसी तरह की पहल नहीं हुई. इस कारण फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का परिचालन ठीक से नहीं हो सका. अब, नई सरकार के गठन के बाद विभागीय बैठक हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि पर्यटन मंत्री की कोशिश के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट फिर से शुरू हो जाएगा. संभावना बढ़ी है कि इसे नियमित चलाने के लिए निजी एजेंसी का भी चयन किया जा सकता है.
Also Read: New Year 2021: मात्र 500 रुपये में करें पटना से पावापुरी-राजगीर की सैर, नये साल को लेकर बिहार पर्यटन निगम का नया पैकेज
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी खराबी से फ्लोटिंग रेस्टोरेट (MV Ganga Vihar) महात्मा गांधी घाट पर बंद पड़ा है. इसे शुरू करने के लिए पहले भी दो एजेंसियों से बात करके रेट फाइनल किया गया था. इसके बावजूद काम शुरू नहीं हो सका और रेस्टोरेंट बंद पड़ा है. विभाग की ओर से भी इसके मेंटेनेंस की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. ना ही रेस्टोरेंट को चलाने की कोई ठोस व्यवस्था हुई है.
Posted : Abhishek.