20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Flood: CM नीतीश कुमार ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

गंगा नदी का पानी पटना के बिंद टोली में घुस गया है. गरीबों की झोपड़ी डूब गई है. लोग गाय, सिर के ऊपर चूल्हा और जरूरी सामान लेकर पलायन कर रहे हैं. वहीं, इस स्थिति के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया.

पटना. राजधानी के निचले कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसको लेकर मंगलवार शाम को सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया. मुख्यमंत्री अटल पथ, जे०पी० गंगा पथ होते हुये गांधी घाट गये और गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया. वहीं, सीएम वापस लौटते हुये जे.पी सेतु तक गये और वहाँ गंगा के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया.

अधिकारियों को दिए कई निर्देश

जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि सोन नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है. मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें.

गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर

बता दें कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ खासकर निचले इलाकों में पानी घुसना शुरू हो गया है. दीघा के पास स्थित है बिंद टोली. गंगा नदी से सटे पटना के किनारे वाले क्षेत्र बिंद टोली इलाके में बाढ़ का पानी घुस चुका है. लोग डरे हुए हैं. पलायन को मजबूर हैं. हर साल यही हाल होता है. यहां पानी का दबाव और बढ़ने की संभावना है. बिहार में बारिश भले ही नहीं हुई हो लेकिन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर तेजी के साथ ऊपर गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें