Loading election data...

पटना के गायघाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, चालक की सूजबूझ से बची 40 लोगों की जान

पटना में यात्रियों से भरी एक चलती बस में अचानक आग लग गई. हादसा रविवार को गाय घाट ओवरब्रिज पर हुआ. हालांकि चालक की सूझबूझ से बस में सावर सभी चालिस यात्रियों की जान बच पाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 1:14 PM

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, गाय घाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालंकि ,चालक और उपचालक की सूजबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई.

हाजीपुर से पटना आ रही थी बस

जानकारी के अनुसार यात्रियों को लेकर निजी बस हाजीपुर से पटना आ रही थी. इसी दौरान गायघाट ओवर ब्रिज के पास बस में अचानक आग लग गई. बस में आग बैटरी में शार्ट-सर्किट के चलते लगी. बस में धुआं उठते देख चालक ने बस को रोक दी और उपचालक ने सूजबूझ दिखाते हुए तेजी से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल दिया.

फायर टीम ने आग पर पाया काबू

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पटना फायर टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले ही बस बीच सड़क पर धू-धूकर जलकर राख हो गई. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि गायघाट ओवर ब्रिज के बीचो-बीच एक बस में आग लगने की सूचना मिली थी. बस हाजीपुर से पटना की तरफ आ रही थी. बस में आग बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी थी. हालांकि चालक ने सूजबूझ दिखाते हुए बस को ओवर ब्रिज के किनारे रोककर बाहर निकाल दिया था. इस वजह से बड़ा हादसा टल गया.

सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

गौरतलब है कि पटना में अभी भी कई जर्जर और अवैध बसें यात्रियों को लेकर बिहार के अलग अलग जिलाें में फर्राटा भर रही हैं. बीते 21 अगस्त को भी वैशाली हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर ओवरब्रिज पर ट्रक और यात्री बस के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ था. टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. ऐसे में बस यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version