![पटना के गांधी मैदान की देखें Photos, गुरुवार को 1 लाख नये शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a660c167-1004-4436-9c34-bbca0f4a47f1/gandhi_maidan_patna_9.jpg)
Gandhi Maidan Patna Photos: बिहार के 1,20,336 नवनियुक्त विद्यालय प्राध्यापकों में से 1,10,000 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र गुरुवार को दिया जाएगा. पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिसे लेकर तैयारी भी चल रही है.
![पटना के गांधी मैदान की देखें Photos, गुरुवार को 1 लाख नये शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e58201e3-d970-4aba-9d69-7171f70385b6/gandhi_maidan_patna_1.jpg)
Gandhi Maidan Patna Photos: दो नवंबर को 25 हजार नव नियुक्त शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार के हाथों गांधी मैदान के इस कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र मिलना है. इसके लिए गांधी मैदान में सारी तैयारी पूरी हो गयी है.अब उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. शिक्षकों के बैठने के लिए डेढ़ लाख स्क्वायर फुट में तीन हैंगर बनाये गये हैं. इसमें 30 हजार कुर्सियां लगायी गयी हैं. मैदान के पश्चिमी भाग में हैंगर का निर्माण हुआ है. वहीं 10 हजार स्क्वायर फुट में मुख्य मंच तैयार किया गया है.
![पटना के गांधी मैदान की देखें Photos, गुरुवार को 1 लाख नये शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ea8579bd-b4d6-459b-b459-8ad7439d4c15/gandhi_maidan_patna_2.jpg)
Gandhi Maidan Patna Photos: गांधी मैदान के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं. 50 से अधिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ 500 से अधिक पुलिस बल लगाये गये हैं. बता दें कि बगैर पहचान पत्र के मैदान में प्रवेश नहीं मिलेगा.
![पटना के गांधी मैदान की देखें Photos, गुरुवार को 1 लाख नये शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1ef59cdc-9bd4-4da0-9c38-4d435e8c2a4e/gandhi_maidan_patna_3.jpg)
Gandhi Maidan Patna Photos: बता दें कि 2 नवंबर को गांधी मैदान के इस कार्यक्रम में नव नियुक्त शिक्षकों को गेट नंबर 4, 5, 7 और 10 से प्रवेश मिलेगा. सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाये गये हैं.
![पटना के गांधी मैदान की देखें Photos, गुरुवार को 1 लाख नये शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/8c7dfe72-8fd6-4711-8e1f-efff95b15c5e/gandhi_maidan_patna_4.jpg)
Gandhi Maidan Patna Photos: गांधी मैदान में 2 नवंबर के कार्यक्रम को लेकर 30 हजार कुर्सियां लगायी गयीं हैं. वहीं अलग-अलग जिलों के लिए साइनेज लगाये गये हैं.
![पटना के गांधी मैदान की देखें Photos, गुरुवार को 1 लाख नये शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/08e063c0-74c4-4e9f-8c9c-1192cb38965e/gandhi_maidan_patna_5.jpg)
Gandhi Maidan Patna Photos: गांधी मैदान में 25 हजार नव नियुक्त शिक्षक आयेंगे. इसके लिए अलगअलग काउंटर बनाये गये हैं. शिक्षकों का गेट संख्या चार, पांच, सात व 10 से प्रवेश होगा. संबंधित प्रमंडल वाले हिस्से में साइनेज भी लगाये गये हैं. सूत्र ने बताया कि मैदान में पानी पीने के लिए वाटर एटीएम, टैंकर व जार की व्यवस्था की गयी है. इसलिए शिक्षकों को पानी की बोतल नहीं ले जाना है. 200 अस्थायी टॉयलेट बनाये गये हैं.
![पटना के गांधी मैदान की देखें Photos, गुरुवार को 1 लाख नये शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5531a742-989d-4aa2-a11a-f9877ef82301/gandhi_maidan_patna_6.jpg)
Gandhi Maidan Patna Photos: गांधी मैदान में पूर्वी हिस्से में 300 बसों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. बता दें कि 900 बसें शिक्षकों को लेकर इस दिन पटना पहुंचेंगी. बसों का प्रवेश गेट संख्या 10 से होगा. इसके अलावा शेष बसों को जेपी गंगा पथ के आसपास खड़ा किया जायेगा.
![पटना के गांधी मैदान की देखें Photos, गुरुवार को 1 लाख नये शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/66aa0279-2ae8-4c56-9bda-6ff688096111/gandhi_maidan_patna_7.jpg)
Gandhi Maidan Patna Photos: मुख्यमंत्री का कार्यक्रम एक घंटे का होगा. कार्यक्रम का समय तीन से चार बजे तक रखा गया है. शिक्षकों के बैठने के लिए तीन रो बनाये गये हैं. ए, बी और सी रॉ में नवनियुक्त शिक्षकों को बैठाया जायेगा.
![पटना के गांधी मैदान की देखें Photos, गुरुवार को 1 लाख नये शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/95da7769-c437-43fc-aec5-4ff6a926cfb2/gandhi_maidan_patna_8.jpg)
Gandhi Maidan Patna Photos: पटना जिला से कार्यक्रम में चार हजार शिक्षक शामिल होंगे. इसके लिए पहले से ही तैयारी जारी है. सभी लोग अलग-अलग प्रशिक्षण स्थल से बस से गांधी मैदान पहुंचेंगे.