Patna के गांधी मैदान के अंदर भी अब होगी कैमरे से निगरानी, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण
पटना के गांधी मैदान के चारो चरफ कैमरे लगाए जाने हैं. एसएसपी पटना के गांधी मैदान स्थित कार्यालय परिसर में नवनिर्मित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. भवन के पहले तल पर सर्वर रूम और दूसरे तल पर मॉनिटरिंग रूम तैयार किया गया है.
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने गांधी मैदान के अंदर भी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. वर्तमान में गांधी मैदान के चारो चरफ कैमरे लगाए जाने हैं. पूर्व में प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर जेपी गंगा पथ पर भी आइसीसीसी परियोजना के तहत कैमरे, इमरजेंसी कॉल बॉक्स और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाये थे.
सुरक्षा को लेकर की गई व्यवस्था
प्रमंडलीय आयुक्त-सह-अध्यक्ष, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड कुमार रवि ने गुरुवार को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन, जीवन सुरक्षा, आर्थिक वृद्धि, विकास, लोगों के जीवन स्तर में सुधार तथा सुरक्षित पर्यावरण के निर्माण में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है. नागरिकों के लिए संवेदनशील व्यवस्था के निर्माण में यह उत्प्रेरक का काम करेगा. इस अवसर पर पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, नगर आयुक्त, अनिमेष कुमार पराशर भी उपस्थित थे.
आइसीसीसी कंट्रोल रूम की वॉल पर लगी है 28 स्क्रीन
एसएसपी पटना के गांधी मैदान स्थित कार्यालय परिसर में नवनिर्मित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. भवन के पहले तल पर सर्वर रूम और दूसरे तल पर मॉनिटरिंग रूम तैयार किया गया है. सर्वर रूम में शहरभर में लग रहे कैमरों की फीड को 11 पीबी क्षमता की स्टोरेज में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गयी है. वहीं दूसरे फ्लोर पर मॉनिटरिंग रूम है, जिसमें 11.5 × 3.5 मीटर लंबा वीडियो वॉल तैयार किया गया है. इस वीडियो वॉल में कुल 28 यूनिट स्क्रीन है जिससे शहर भर में लगे कैमरों की फीड की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, 24 ऑपरेटर के बैठने की व्यवस्था है.
260 कैमरों से शहर की निगरानी शुरू
आइसीसीसी भवन में डाटा सेंटर का निर्माण किया गया है जहां से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है. परियोजना के अंतर्गत शहर भर में करीब ढाई हजार अत्याधुनिक कैमरे लगाये जायेंगे. वर्तमान में करीब 260 कैमरे विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं जिनकी मॉनीटरिंग शुरू हो गयी है. धीरे-धीरे शहर भर में विभिन्न जगहों पर कुल 2588 कैमरे लगाये जायेंगे. सभी कैमरों को नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए शहर भर में कुल 220 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल लगाया जायेगा. वर्तमान में 34 किलोमीटर तक केबल बिछाने का काम पूरा हो चुका है