13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना का गिरोह झारखंड और ओड़िशा में काटता था एटीएम, गिरिडीह से तीन अपराधी गिरफ्तार

Bihar News: गिरोह के सदस्य किसी भी जिले में एक-दो एटीएम उखाड़ने के बाद उन्हें अपने साथ ले जाते हैं और सुनसान जगह पर एटीएम को तोड़ कर लाखों रुपये निकाल कर भाग जाते हैं.

पटना/गिरिडीह. पटना के फुलवारीशरीफ का गिरोह बिहार के साथ ही झारखंड व ओड़िशा में एटीएम काटने व उसे उखाड़ कर ले भागने का काम कर रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम उखाड़ कर ले जाने के मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों ने पूछताछ के दौरान झारखंड पुलिस को बताया कि गिरोह में आठ अपराधी शामिल हैं और सभी फुलवारीशरीफ के हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश कुमार (19 वर्ष) पिता मुल्तु राम मोहनपुर थाना राघोपुर जिला वैशाली (बिहार), मो. जुबैर आलम (25 वर्ष) पिता मो. आफताब आलम इसापुर थाना फुलवारीशरीफ जिला पटना (बिहार) और जुनैद अहमद (24 वर्ष) पिता लाल मो. अंसारी इसापुर थाना फुलवारीशरीफ जिला पटना (बिहार) हैं.

इस गिरोह में शामिल हैं आठ अपराधी

गिरोह के सदस्य किसी भी जिले में एक-दो एटीएम उखाड़ने के बाद उन्हें अपने साथ ले जाते हैं और सुनसान जगह पर एटीएम को तोड़ कर लाखों रुपये निकाल कर भाग जाते हैं. सूत्रों का कहना है कि गिरिडीह में गिरफ्तार हुए तीन अपराधियों ने जो जानकारी झारखंड पुलिस को दी है, उसे पटना पुलिस को शेयर कर दिया है. साथ ही गिरोह से जुड़े सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: बिहार में अग्निपथ स्कीम पर भारी बवाल, जहानाबाद में तोड़फोड़ और सड़क जाम, बक्सर में ट्रेन रोकने की कोशिश
इसरी बाजार में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को ले भागे थे बदमाश

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात को अपराधियों ने पहले इनोवा कार से पूरे इलाके की रेकी की. इसके बाद सभी ने एक लाइन होटल में खाना खाया और फिर एटीएम को उखाड़ा और अपनी कार में लोड कर निकल गये. अपराधियों की योजना थी कि वे सुनसान जगह पर एटीएम को तोड़ कर रकम निकाल लेते और फिर बिहार की ओर निकल जाते. लेकिन इसके पहले ही झारखंड पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

बच गये 27 लाख रुपये

अपराधियों के पकड़े जाने और एटीएम की बरामदगी के कारण उसमें रखे 27 लाख रुपये बच गये. मंगलवार को ही एक्सिस बैंक के एटीएम में रकम डाली गयी थी. संभावना यह भी जतायी जा रही है कि अपराधियों को एटीएम में रकम डाले जाने की जानकारी मिल चुकी थी. Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें