Loading election data...

पटना: बारिश से शहर में जगह-जगह जलजमाव, शहर हुआ बदहाल, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं उड़ गए पुलिस की बैरक

सड़क पर कीचड़ और नाली-नाले का कचरा बिखर गया. कहीं पेड़ गिर गये तो कहीं अपार्टमेंट की दीवार व छज्जा गिर गये. आदमपुर चौक से मानिक सरकार चौक के बीच काटी गयी सड़क के कारण जगह-जगह कीचड़ जम गया है. आकाशवाणी चौक के समीप जगह-जगह कचरा फैल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2023 9:13 AM

बारिश के बाद शुक्रवार को पटना की सड़कों पर कई जगह पानी लग गया. इनमें से कुछ जगह तो बारिश खत्म होने के दो-तीन घंटे के भीतर पानी निकल गया लेकिन जगनपुरा, रामकृष्णानगर जैसे निचले इलाकों में देर रात तक सड़कों पर पानी जमा रहा. कई जगह नगर निगम कर्मी इसे निकालने का प्रयास करते दिखे. बारिश होते साथ नगर निगम की टीम जोनल अधिकारी के साथ सड़क पर निकल पड़ी और मैनहोल का ढक्कन जगाते दिखी. इस दौरान निगम के कुछ वरीय अधिकारी संप हाउस का निरीक्षण करते भी दिखे.

विमानों का परिचालन भी बाधित

आंधी के कारण शाम सात बजे से 7:45 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन भी बाधित रहा. इसकी वजह से इस दौरान लैंड होने और टेकऑफ करने वाले तीन विमान देर से लैंड हुए और उड़े.

Also Read: Kisan News: फलदार पौधे लगाने पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान, आवेदन शुरू, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया
आंधी में उड़ गया नवगछिया नदी थाना पुलिस बैरक

नवगछिया नदी थाने की पुलिस संसाधनों के लिहाज से खुद सुरक्षित नहीं है. देर रात अचानक आफत बनकर आई आंधी से फसल को भारी नुकसान हुआ. नदी थाना में निर्मित पुलिस बैरक का चदरे का छत उड़ गया और उसमें मौजूद होमगार्ड जवान चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार एवं जेएसआई मुकुंद मुरारी के सहयोग से घायल जवान को इलाज के लिए खरीक पीएचसी लाया गया. जहां घायल जवानों का इलाज हुआ. किसी के हताहत की सूचना नहीं है.

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को धूप और गर्मी के बाद अचानक रात में मौसम बदल गया. झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. हालांकि बुधवार से ही मौसम बदल गया था. आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली थी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिला समेत पूरे उत्तर बिहार में शुक्रवार व शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा चलने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी किया है. पिछले तीन दिनों में हुई बारिश से किसान भी फसल की तैयारी में जुट गए हैं.

Also Read: Road News: मुजफ्फरपुर से मोतिहारी समेत इन तीन जिलों का सफर होगा आसान, जानें प्रशासन क्या कर रहा है काम…
झमाझम बारिश होने से नालियों का कचरा सड़कों पर

मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम का मिजाज आने वाले दो तीन दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा. इधर, झमाझम बारिश होने से नालियों का कचरा सड़कों पर बहने लगा है. जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। शहर में जगह जगह पानी जमा हो गए. पूसा के मौसम विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार फिलहाल गर्मी के रौद्र रुप में आने की उम्मीद नहीं है. अधिकतम पारा 35 से 37 डिग्री के बीच और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है. 13 से 15 किलोमीटर के रफ्तार से पछिया हवा चलेगी. जहां बारिश के दौरान तेज हवा चलने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

मौसम (एक नजर )

अधिकतम तापमान (डिग्री ०से०) : 34.2

न्यूनतम तापमान (डिग्री ०से०) : 21

सापेक्ष आर्द्रता 89 प्रतिशत

सापेक्ष आर्द्रता दोपहर में 49 प्रतिशत

हवा की गति : 6.2 कि०मी०/घंटा

हवा की दिशा : पुरवा

Next Article

Exit mobile version