12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार एनएच बनने से पटना को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा कार्यारंभ के बाद राज्य में नये एनएच बनने से राजधानी पटना को भी बेहतर कनेक्टिविटी और जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही विकास को रफ्तार मिलेगी.

पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा कार्यारंभ के बाद राज्य में नये एनएच बनने से राजधानी पटना को भी बेहतर कनेक्टिविटी और जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही विकास को रफ्तार मिलेगी. इसमें महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नया फोरलेन पुल, बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन, पटना रिंग रोड सिक्स लेन और आरा-मोहनिया फोरलेन सड़क शामिल हैं. करीब 9500 करोड़ रुपये की लागत वाली इन सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य 2022 में पूरा होने की संभावना है.पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि एनएच-19 पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर करीब 2926.42 करोड़ रुपये की लागत से 14.5 किमी की लंबाई में फोरलेन पुल बनाया जायेगा. यह पुल राजधानी पटना को वैशाली जिला से जोड़ेगा. वैशाली भगवान महावीर की जन्म स्थली एवं महात्मा बुद्ध की कर्मस्थली रही है. इससे आर्थिक सहित पर्यटन का भी विकास होगा.

वहीं इसके साथ ही करीब 3800 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-31 के बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन बनने पर पटना सहित राज्य को स्वर्णिम चतुर्भुज कॉरिडोर के रास्ते झारखंड सहित अन्य हिस्सों से जुड़ने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही पटना रिंग रोड सिक्स लेन परियोजना के पूरा होने से पटना शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी. इस प्रस्तावित रिंग रोड की लंबाई 137 किमी है और इसके निर्माण के लिए इसे तीन पैकेज में बांटा गया है. पहला पैकेज करीब 913 करोड़ की लागत से 39 किमी की लंबाई में रामनगर और कन्हौली के बीच सिक्स लेन बनेगा.

करीब 115 किमी लंबे एनएच-30 के आरा-मोहनिया फोरलेन सड़क का निर्माण करीब 1740 करोड़ रुपये की लागत से दो पैकेज में होगा. इस सड़क के निर्माण से भोजपुर क्षेत्र को स्वर्णिम चतुर्भुज कोरिडोर के रास्ते वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता समेत देश के सभी हिस्सों से कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही पटना-कोइलवर-भोजपुर एनएच का निर्माण होने से पटना सहित उत्तर बिहार को भी स्वर्णिम चतुर्भुज कोरिडोर के रास्ते देश के अन्य हिस्सों से कनेक्टिविटी मिलेगी.

पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी योजनाओं हेतु भू-अर्जन की समस्याओं को प्रमुखता से दूर किया गया है. चयनित एजेंसियों द्वारा बिना किसी विलंब के कार्य शुरू किया जा सकता है. इन सड़कों के बनने से राज्य का अभूतपूर्व विकास होगा.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें