नये साल में ट्रैफिक जाम से छुटकारा पा लेगा पटना, फ्लाइओवर से धूम लेंगे पूरा शहर
समय पर सब काम ठीक से होता रहा, तो अगले साल तक शहर जाम से मुक्ति पा जायेगा और फ्लाइओवर से शहर के एक छोर से दूसरे छोर आने-जाने का सपना साकार हो पायेगा. इसके तहत कई काम चल रहे हैं.
पटना. समय पर सब काम ठीक से होता रहा, तो अगले साल तक शहर जाम से मुक्ति पा जायेगा और फ्लाइओवर से शहर के एक छोर से दूसरे छोर आने-जाने का सपना साकार हो पायेगा. इसके तहत कई काम चल रहे हैं.
जीपीओ-आर ब्लॉक फ्लाइओवर
जीपीओ-आर ब्लॉक फ्लाइओवर का काम मार्च तक यह पूरा हो जायेगा. इसके बनने से विधानसभा के पास से फ्लाइओवर पर चढ़नेवाले जीपीओ, स्टेशन होते गांधी मैदान या कंकड़बाग की ओर से आसानी से जा सकेंगे.
तारामंडल की ओर से आनेवाले को जीपीओ-आर ब्लॉक फ्लाइओवर से मीठापुर, गर्दनीबाग, विधानसभा की ओर जाना आसान होगा. इससे बेली रोड पर दबाव कम होगा.
करबिगहिया-मीठापुर बस स्टैंड
करबिगहिया गोलंबर व मीठापुर बस स्टैंड के बीच बनने वाले फ्लाइओवर का काम तेजी से चल रहा है. इसके बनने से न्यू बाइपास से आनेवाले जीपीओ होते आर ब्लॉक गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ या विधानसभा, मीठापुर, गर्दनीबाग की ओर सीधे जा सकेंगे. स्टेशन होते हुए गांधी मैदान, चिरैयाटांड़ पुल होते हुए कंकड़बाग जाना आसान होगा.
चिरैयाटांड़- करबिगहिया फ्लाइओवर
चिरैयाटांड़ से करबिगहिया के बीच बननेवाले फ्लाइओवर का काम शुरू हो गया है. इसे मीठापुर बस स्टैंड की ओर जानेवाले फ्लाइओवर के गोलंबर के पास मिलाया जायेगा. लगभग 600 मीटर लंबे फोरलेन फ्लाइओवर का काम अगले साल दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है.
इरकॉन बना रहा ब्रिज
मीठापुर रेलवे गुमटी के ऊपर इरकॉन द्वारा ब्रिज बन कर तैयार है. रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति मिलने के बाद आगे का काम होना है. इसके बनने से मीठापुर से सिपारा की ओर आना-जाना आसान होगा.
Posted by Ashish Jha