17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना को मिलेगा होली का उपहार, आर ब्लॉक -जीपीओ फ्लाइओवर का 25 मार्च को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मार्च को शाम चार बजे आर ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर जाने वाले फ्लाइओवर का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही इस पर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जायेगा. यह फ्लाइओवर बनकर तैयार है. रंग-रोगन का काम चल रहा है.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मार्च को शाम चार बजे आर ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर जाने वाले फ्लाइओवर का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही इस पर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जायेगा. यह फ्लाइओवर बनकर तैयार है. रंग-रोगन का काम चल रहा है.

फिलहाल विधानमंडल का सत्र चल रहा है, जो 24 मार्च को समाप्त होगा. इसके बाद ही इस फ्लाइओवर के उद्घाटन का कार्यक्रम तय किया गया है. इस उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

2015 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य

सूत्रों का कहना है कि पटना शहर के लिए महत्वपूर्ण इस फ्लाइओवर का निर्माण करीब 104 करोड़ रुपये की लागत से 2015 में शुरू हुआ था और इसे 11 नवंबर, 2018 तक तैयार होने का लक्ष्य था. बाद में इसकी समयसीमा 31 मार्च, 2021 तय की गयी.

जाम से मिलेगी मुक्ति समय की होगी बचत

इसके बनने से आर ब्लॉक की तरफ से मीठापुर, कंकड़बाग व गांधी मैदान की तरफ जाना आसान हो जायेगा. वहीं, कंकड़बाग, गांधी मैदान व मीठापुर की ओर से सीधे विधानसभा, एयरपोर्ट व वीरचंद पटेल पथ की ओर वाहन जा सकेंगे. इससे जाम से राहत मिलेगी और दूरी कम हो जायेगी व समय की बचत होगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें