प्रमोद झा, पटना . क्रिसमस डे यानी 25 दिसंबर को राजधानीवासियों को सड़क का एक और तोहफा मिलेगा. आर ब्लॉक से दीघा सिक्स लेन सड़क पर सरपट वाहन चलेंगे.
आर ब्लॉक से दीघा पहुंचने में यानी लगभग साढ़े छह किलोमीटर की दूरी तय करने में छह से सात मिनट लगेंगे. अभी आर ब्लॉक से हड़ताली मोड़ तक व हड़ताली मोड़ से दीघा तक सड़क तैयार है.
उस पर वाहनों का चलना हो रहा है. बेली रोड में बने फ्लाइओवर के उत्तर पुनाईचक साइड में एप्रोच रोड बनाने का काम अंतिम चरण में है. इसके तैयार होते ही आर ब्लॉक से दीघा तक वाहन फर्राटा भर सकेंगे.
इस सड़क को 31 दिसंबर से पहले तैयार कर देना है. पथ विकास निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पूरे स्ट्रेच में वाहनों का चलना शुरू हो जायेगा.
आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन में लोगों के आराम के लिए यात्री शेड बनाया गया है. इससे लोग वहां पर आराम से बैठ सकते हैं. साढ़े छह किलोमीटर के पूरे स्ट्रेच में सड़क के बीच में लाइनिंग देने का काम हो रहा है.
अभी उजला रंग से मार्क दिया जा रहा है. बाद में उसे पीले रंग से फाइनल किया जायेगा. आर ब्लॉक चौराहे पर पुराने ट्रैफिक पोस्ट को हटा कर वहां नया भवन बना दिया गया. पूरे स्ट्रेच में सड़क के बीचोबीच लाइट लगाने का काम पूरा हो गया है.
आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन में आवासीय इलाके में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर पुल के दोनों साइड रेलिंग पर नॉयज बैरियर लगाये जा रहे हैं. हड़ताली मोड़, शिवपुरी व राजीव नगर के पास बने पुल पर मोटी स्क्रीन वाले फाइबर लगाने से वाहनों की ध्वनि कम-से-कम बाहर निकलेगी.
वहीं सिक्स लेन सड़क में एक-दूसरे साइड से आनेवाले वाहनों के चालकों को आंख पर चकाचौंध रोशनी नहीं पड़े, इसके लिए डिवाइडर के बीच एंटी ग्लेयर स्क्रीन लगायी गयी है. हरे रंग की पट्टी वाली स्क्रीन 45 डिग्री के एंगल पर लगाया गया है.
डीजीएम, आर ब्लॉक-दीघा रोड प्रोजेक्ट रनेंद्र कुमार ने कहा कि आर ब्लॉक-दीघा रोड में पुनाईचक साइड में एप्रोच रोड का काम हो रहा है. बाकी पूरे स्ट्रेच में सड़क तैयार है. एप्रोच रोड बनते ही आर ब्लॉक से दीघा जाने में सहूलियत होगी. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सब संपन्न हो जायेगा.
Posted by Ashish Jha