Loading election data...

जय श्री राम के नारों से गूंजेगा पटना, झांकियों में दिखेगी श्रीराम की कथा, जानिए और क्या होगा खास

रामनवमी पर पटना शहर में शोभायात्रा निकाली जायेगी. इनकी स्वागत में जगह-जगह इन पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की जायेगी. इनके स्वागत और इसमें शामिल लोगों को पानी और शरबत पिलाने के लिए कई जगहों पर स्टॉल लगाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2023 1:00 AM
an image

रामनवमी को लेकर राजधानी पटना में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के शुभ जन्म के उपलक्ष्य में महावीर मंदिर को आकर्षक और रंगीन रोशनी से सजाया गया है. जिसकी भव्यता देखते ही बन रही है. पूरे शहर को महावीरी पताकों से सजाया गया है. आज शहर के 50 इलाकों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इन झांकियों में श्रीराम भक्तों को भव्य राम दरबार, रावण वध, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती से जुड़े विभिन्न प्रसंग देखने को मिलेंगे. इसमें शामिल होने के लिए कई राज्यों के कलाकार पटना पहुंच चुके हैं.

निकाली जायेगी शोभायात्रा

गुरुवार को दोपहर 2- 4 के बीच शहर में शोभायात्रा निकाली जायेगी. इनकी स्वागत में जगह-जगह इन पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की जायेगी. इनके स्वागत और इसमें शामिल लोगों को पानी और शरबत पिलाने के लिए कई जगहों पर स्टॉल लगाये गये हैं. ये शोभा यात्राएं विभिन्न इलाकों से निकलकर डाकबंगला चौराहा तक जाएगी. डाकबंगला चौराहे पर इनका श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति की ओर से अभिनंदन किया जायेगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

निकलेगी आकर्षक झांकी, आकर्षण के केंद्र होंगे वानर सेना

  • झांकी में दिखेगा राम दरबार, 15 फुट की होगी मूर्ति

राजीव नगर इंद्रपुरी केसरी नगर रामनवमी शोभा यात्रा समिति के मुन्ना पटेल बताते हैं कि हमारी झांकी में राम दरबार, 15 फुट के राम जी की मूर्ति रहेगी. 11 सदस्यीय वानर सेना हाथों में पत्थर लिए दिखेगी. वानरी सेना को देख कर ऐसा लगेगा कि वे राम सेतु को बनाने के लिए जा रहे हैं. इस झांकी में राधा कृष्ण भी दिखेंगे, साथ ही डांडिया भी होता दिखेगा. इसमें डीजे, बैंड, आर्केष्टा भी हो होगा. यह शोभा यात्रा दोपहर 3 बजे बजे शक्ति कॉलोनी मंदिर रोड नंबर 24 से निकलेगी. इसके बाद अजंता कॉलोनी मंदिर होते हुए अटल पथ, इंद्रपुरी रोड नंबर 2 से विभिन्न गलियों होते हुए उदय चौक निकलेगी और फिर यहां से डाकबंगला चौराहे पर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि शोभा पर मुहल्ले की महिलाएं पुष्प वर्षा भी करेंगी.

  • रामायण लिखते हुए नजर आयेंगे वाल्मीकि

महावीर स्थान राजा बाजार शेखपुरा की रामनवमी शोभा यात्रा समिति के अरविंद वर्मा कहते हैं कि हमारी झांकी में भाग लेने के लिए कलाकार कोलकाता से आ रहे हैं. इसमें सीता हरण, राम दरबार, वाल्मीकि का रामायण लिखते हुए का दृश्य दिखेगा. यह शेखपुरा ब्रह्म स्थान से निकल कर जगदेव पथ होते हुए डाकबंगला चौराहा जायेगी.

  • रावण वध व रामायण से जुड़े दिखेंगे प्रसंग

मीठापुर रामनवमी शोभा यात्रा समिति के राजीव रंजन यादव और नीरज बताते हैं कि उनके यहां से बेहद भव्य झांकी निकलेगी. यहां की झांकी हनुमान मंदिर जैन धर्मशाला मीठापुर से शाम चार बजे निकलेगी. इसकी झांकी में बाहर से आये कलाकार दिखेंगे. झांकी में राम दरबार, रावण वध और रामायण से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को दिखाया जायेगा. इसकी झांकी में 15 फुट ऊंचा और 14 फुट चौड़ा 10 सिरो वाला रावण रहेगा जिसका राम वध करते दिखेंगे. सिना चिरे हुए 15 फुट की हनुमान जी की मूर्ति भी झांकी में शामिल होगी. इसमें दिखेगा कि हनुमान जी के पैर के नीचे एक साथ तीन राक्षस दबे दिखेंगे. रैली में पांच कलाकार बंदर वेष रहेंगे जो केला खाकर फेंकते दिखेंगे.

  • हरियाणा के कलाकार दिखाएंगे शिव तांडव

श्रीराम मंच बाजार समिति के संरक्षक करण गोयल कहते हैं कि हमारी झांकी बाजार समिति मेन गेट से निकलेगी. झांकी में हरियाणा और राजस्थान के कलाकार शिव तांडव, शिव द्वारा अपनी जटा से आग और पानी निकालने का दृश्य पेश करेंगे.

  • शोभायात्रा में दिखेगा हनुमान जी का विशाल रूप

शिव दुर्गा मंदिर सालिमपुर अहरा रामनवमी शोभायात्रा समिति के सुशील कहते हैं कि हमारी शोभायात्रा में हनुमान जी का विशाल रूप दिखेगा. उनके दोनों कंधे पर राम और हनुमान बैठे दिखेंगे. इसके साथ ही इसमें राम-सीता, लक्ष्मण रथ पर सवार होकर आते दिखेंगे. यह शोभायात्रा सालिमपुर अहरा की गली नंबर 2 से निकलेगी और डाकबंगला चौराहा होते हुए महावीर मंदिर पटना जंक्शन जायेगी.

Exit mobile version