बिहार के हर्ष ने बनाया ऐसा डिवाइस, झट से बता देगा आपके फल और सब्जी में कितना है केमिकल, जानें कैसे करता है काम
बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. पाटलिपुत्र की मिट्टी के युवाओं ने देश और दुनिया में बड़ा नाम कमाया है. ऐसे एक छात्र हैं हर्ष. केवल 16 वर्ष के हर्ष ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो झट से बता सकता है कि किसी फल या सब्जी में कितना केमिकल है.
बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. पाटलिपुत्र की मिट्टी के युवाओं ने देश और दुनिया में बड़ा नाम कमाया है. ऐसे एक छात्र हैं हर्ष. केवल 16 वर्ष के हर्ष ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो झट से बता सकता है कि किसी फल या सब्जी में कितना केमिकल है. इस मशीन आज के दौर में काफी उपयोगी है. क्योंकि खेतों में इस्तेमाल होने वाले केमिकल खाद और पेस्टिसाइड के कारण फल और सब्जी जहरीली होती जा रही है. इसके कारण लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.
डिवाइस की स्क्रीन पर लिखा आएगा केमिकल की मात्रा
हर्ष के द्वारा बनाया गया डिवाइस इस्तेमाल करने में भी काफा आसान है. इस डिवाइस में एक स्क्रीन दिया गया है. इसपर जांच के बाद पूरा रिजल्ट खुद लिखा हुआ आएगा. इससे लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. हर्ष के इस आविष्कार की काफी चर्चा हो रही है. इससे पहले भी उसने काफी सारे डिवाइस बनाए हैं. इसके साथ ही. उसे इसरो और नासा से भी अलग-अलग प्रोजेक्ट में काम करने के लिए बुलावा आ चुका है. वो ऑर्बिटेक्स इंडिया के लिए भी काम कर रहे हैं जो DRDO और इसरो से संबंधित संस्थान है.
कोरोना काल में आधुनिक मास्क किया था तैयार
हर्ष के इस आविष्कार को ए ग्रेड दिया गया है. इससे पहले उन्होंने कोरोना काल में एक अत्याधुनिक मास्क भी तैयार किया था. वो वर्तमान में बिहार सरकार की संस्था किलकारी में पढ़ाई कर रहा है और वहीं से नई तकनीक सीख रहा है. हर्ष ने बताया कि वो पटना के बाढ़ का रहने वाला है. लेकिन बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए पिता पटना में किराये के मकान में रहते हैं और पूरे परिवार का भरण पोषण ई रिक्शा चलाकर करते हैं. हर्ष का सपना है कि वो बड़ा होकर एक अच्छा वैज्ञानिक बने और देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करे.