14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना हाईकोर्ट में एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव परिणाम की घोषणा, उपाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता छाया मिश्र विजयी

Bihar News: पटना उच्च न्यायालय एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव परिणाम की घोषणा हो चुकी है. उपाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता छाया मिश्र विजयी हुई है.

Bihar News: पटना उच्च न्यायालय एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव परिणाम की घोषणा हो चुकी है. उपाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता छाया मिश्र विजयी हुई है. इसके बाद नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष छाया मिश्र ने अपने सभी अधिवक्ता मित्र मंडली को वचन दिया है कि वह सभी वकीलों के लिए बैठने की जगह, कुर्सी टेबल की समुचित व्यवस्था करवाने के लिए एसोसिएशन में प्रस्ताव रखेगी. छाया मिश्र ने पहली प्रतिक्रिया में कहा की महिला वकील को हाई कोर्ट में हो या जिला मुख्यालय और सब डिविजनल कोर्ट में प्रैक्टिस करती हो, उनके लिए स्वच्छ और साफ सुथरी टॉयलेट बनवाने के लिए वह प्रयास करेगी.

वकीलों के लिए वातनकुलित कैंटीन खोलने की तैयारी

बताया जा रहा है कि यहां अब वकीलों के लिए केरल की तरह स्टाइपेंड की संस्थागत व्यवस्था होगी और राजस्थान की तरह बिहार में भी एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा. छाया मिश्र ने जानकारी दी कि वकीलों के लिए वातनकुलित कैंटीन भी खोले जायेंगे जहां सस्ते दरों पर खान पान की सुविधा होगी. बता दें कि मिश्र पूर्व में संयुक्त सचिव रह चुकी है. उन्होंने बताया की एसोसिएशन अपने स्रोतों से बार काउंसिल और सरकार के सहयोग से कल्याण के लिए कोष की भी व्यवस्था की जाएगी. आपको बता दें कि शैलेन्द्र कुमार सिंह और जयशंकर प्रसाद क्रमश अध्यक्ष और महामंत्री चुने गए है.

Also Read: बिहार से चलने वाली 69 ट्रेनें 10 अप्रैल तक के लिए रद्द, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट
सात अप्रैल को हुआ था चुनाव

गौरतलब है कि एडवोकेट एसोसियेशन के सभी पदों के लिए 15 और 16 मार्च को नामांकन का शुभारंभ हुआ था. इसके बाद सात अप्रैल को चुनाव हुआ था. वहीं, अब मतपत्रों की गिनती के बाद चुनाव के परिणाम की घोषणा कर दी गई है. उपाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता छाया मिश्र विजयी है. जबकि, शैलेन्द्र कुमार सिंह और जयशंकर प्रसाद क्रमश अध्यक्ष और महामंत्री बन चुके है.

Also Read: Bihar Train Live Status: बिहार के बगहा में रेल ट्रैक पर हादसा, ट्रेन से कटकर तेंदुए की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें