निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल पिछले दिनों भरभराकर गंगा में समा गया. ये दूसरी बार देखने को मिला जब पुल का बड़ा हिस्सा टूट गया. करोड़ों की लागत से बन रहे इस पुल के ध्वस्त होने के मामले पर जहां एकतरफ सूबे की सियासत गरमायी हुई है वहीं अब पटना हाईकोर्ट ने भी इस हादसे को गंभीरता से लिया है. पुल बनाने वाली कंपनी एसपी सिंगला के एमडी को पूरी टीम के साथ अदालत ने तलब किया और कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना हाईकोर्ट ने सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल ध्वस्त होने के मामले को गंभीरता से लिया है और पुल निर्माता कंपनी एसपी सिंगला के एमडी को अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ कोर्ट में 21 जून को हाजिर रहने का निर्देश दिया है. गंगा पर बन रहे इस पुल के साल में दो बार इस तरह भरभराकर गिर जाने को लेकर अदालत ने आश्चर्य व्यक्त किया.
अदालत ने बिहार सरकार से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. वहीं पुल का डीपीआर, पुल बनाने के लिए उपयोग में लाई गयी सामग्री समेत अन्य रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है. पुल निर्माता कंपनी को ये विस्तृत रिपोर्ट अदालत में पेश करना है. बता दें कि 1700 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहा यह पुल 14 महीने में दो बार गिर चुका है. इसे लेकर अदालत में याचिका दायर की गयी थी. पूरे मामले की जांच पटना हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में कराने की मांग की गयी है.
Also Read: बिहार: जमुई में दो भीषण सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, एक महिला समेत तीन युवकों की गयी जान
बताते चलें कि सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पर कुल 1710 करोड़ की लगात से 3.16 किलोमीटर लंबा पुल बनना है. इसका निर्माण कार्य 2015 में शुरू किया गया. इस पुल को 2019 में तैयार हो जाना था लेकिन पुल बनाने के दौरान हुई लापरवाही की वजह से दो बार निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर चुका है.
Published By: Thakur Shaktilochan