Loading election data...

Bihar Crime: पटना हाई कोर्ट के गेट के सामने से दिनदहाड़े वकील का अपहरण, जानें क्या है पूरा मामला

Bihar Crime: पटना हाई कोर्ट के सामने से एक वकील को उठा लिया गया. बताया जा रहा है कि अपराधी किसी कार में आए थे. पूरी घटना दिनदहाड़े गुरुवार को सुबह 10.20 बजे हाई कोर्ट के गेट नंबर चार से केवर 25 मीटर की दूरी पर हुई है. हालांकि उस वक्त पूरा मामला साफ नहीं हो सका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2022 1:55 PM

Bihar Crime: पटना हाई कोर्ट के सामने से एक वकील को उठा लिया गया. बताया जा रहा है कि अपराधी किसी कार में आए थे. पूरी घटना दिनदहाड़े गुरुवार को सुबह 10.20 बजे हाई कोर्ट के गेट नंबर चार से केवर 25 मीटर की दूरी पर हुई है. अब बताया जा रहा है कि वकील को पुलिस ने सादे लिबास में उठाया था. व्यक्ति सफेद शर्ट और काले पैंट में था इसलिए देखने वालों को लगा कि वो वकील है. पुलिस के हथ्थे चढ़े व्यक्ति का नाम मो. सिकंदर बताया जा रहा है. जमुई में मुखिया की हत्या का वह आरोपी है. उसे जमुई से आई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ वारंट था. उसका अपहरण नहीं किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधी सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार में आए थे. जिस वकील को अपराधी उठाकर ले गए उसके नाम और पता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी. एक प्रत्यक्षदर्शी एडवोकेट संजू सिंह ने बताया कि तीन अपराधियों ने अपहरण किया है. इसमें से एक के पास हतियार था. घटना की जानकारी एसोसिएशन को दी गयी है. इसके बाद से वकीलों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि वकील मामले की जानकारी चीफ जस्टिस को देने की बात कह रहे हैं.

बताया जा रहा है कि जिस कार में अपराधी को पुलिस ने उठाया उसपर नबंर प्लेट नहीं था. ऐसे में लोगों का शक काफी गहरा हो गया है. वकील का अपहरण हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जैसे ही पुलिस एक्शन में आयी तो सचाई का पता चला. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना पर आरोपी को पकड़ने के लिए जमुई पुलिस वहां से पटना आयी थी, और घात लगाकर बैठी रही. गिरफ्तार करके उसे जमुई लेकर चली गयी. मामले के बारे में कोतवाली थाने ने पूरी जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version